रज्जाक को जान का खतरा, पुलिस कप्तान से मांगी सुरक्षा, कोरबा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की कर रहे हैं तैयारी
कोरबा। कोरबा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे और जगह-जगह बैनर- पोस्टर लगा रहे करतला जनपद पंचायत के सदस्य रज्जाक अली ने अपनी और उसके कार्यकर्ताओं की जान पर खतरा होना बताया है। रज्जाक अली ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक आवेदन देते हुए कहा है कि वह चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है और इसके संबंध में प्रचार-प्रसार के लिए जगह-जगह जाना पड़ता है। वर्ष 2018 में भी वह चुनाव लड़ चुका है और उस समय सुरक्षा मिलने के कारण कोई अनहोनी अप्रिय घटना उसके साथ नहीं हुई। उसने राजस्व मंत्री, रामपुर के पूर्व विधायक एवं उनके पुत्र से अपनी जान का खतरा,प्राणघातक हमले का खतरा, झूठे मामले में फंसा देने का खतरा होना बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। रज्जाक ने यह भी कहा है कि यदि उसे व उसके सहयोगियों को कुछ होता है तो इन्हीं लोगों की जिम्मेदारी मानी जाएगी। रज्जाक अली के इस आवेदन पत्र ने राजनीति के गलियारे और शहर में एक बारगी चर्चा गर्म कर दी है।
बॉक्स
असामाजिक तत्वों द्वारा फाड़ा जा रहा है बैनर पोस्टर
रज्जाक ने अपनी शिकायत में कहा है कि सन् 2008 व 2018 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 21 कोरबा से चुनाव लड़ चुका हूं। वर्तमान में मेरी चुनाव लड़ने की तैयारी जारी है, जो कि मैं रात-दिन किसी भी समय मै एवं मेरी पत्नी समीना रज्जाक अली के द्वारा किसी भी क्षेत्र में जन सम्पर्क में लोगों से मिलने के लिये प्रयास जारी है। अपने अन्य साथियो के साथ जन सम्पर्क बराबर कर रहा हूं। मुख्य जगह-जगह पर जनसंपर्क से संबंधित पोस्ट बैनर लगाता हूं, ताकि आम जनता को यह मालूम हो सके कि जनसंपर्क में रज्जाक अली एवं अन्य समर्थकों के साथ पहुंच रहे हैं, लेकिन कुछ व्यक्तियों के द्वारा उनके प्रति गलत धारणा बनाते हुए मुख्य जगहों जैसे लक्ष्मणवन तालाब कोरबा, नया बस स्टैंड टीपी नगर कोरबा के बैनर पोस्टर को फाड़ा जा चुका है। इसकी जांच की मांग रज्जाक ने की है।
![]()




























