रतिजा के लोगों का नहीं बन पा रहा जाति प्रमाण पत्र
कोरबा। जिले के अनुविभाग (राजस्व) तहसील पाली के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रतिजा के लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। उपरोक्त सम्बंध में ग्रामवासियों ने बताया है कि ग्राम पंचायत रतिजा, प.ह.नं. 07 तहसील -पाली जिला कोरबा (छ.ग.) का मिसल व अधिकार अभिलेख शासन द्वारा छीन लिये जाने के कारण यहाँ के लोगों का स्थायी जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है।जिससे यहाँ के लोग अपने बच्चों को उच्च शिक्षा नहीं करा पा रहे हैं। कई लोगों को जाति प्रमाण पत्र के अभाव में पढ़ाई भी छोडऩा पड़ गया है। एसडीएम को आवेदन देकर निवेदन किया गया है कि ग्राम रतिजा के सभी लोगों का स्थायी जाति पमाण पत्र तत्काल बनाये जाने का कष्ट करें। इसके अलावा ग्राम वासियों के सीमांकन, बटांकन, नामांतरण आदि के काम भी रुके हुए हैं। इस संबंध में ग्रामवासियों ने बताया कि करीब 30 साल पहले एसईसीएल के द्वारा कुछ जमीन का अधिग्रहण किया गया। इसके बाद 17-18 साल पहले यहां मारुति और जीटीपी(एसीबी) कंपनी के द्वारा कोल वाशरी को लेकर विवाद शुरू हुआ। इस विवाद के कारण ग्राम रतिजा की जमीन पचड़े में फंस गई। इसके बाद से ग्राम पंचायत रतिजा के पूरे गांव का मिसल बंदोबस्त गायब हो गया है। इस बात की आशंका है कि या तो मिसल बंदोबस्त को गायब कर दिया गया है या फिर नष्ट करवाया गया है लेकिन उस समय दो कंपनियों की हुई आपसी लड़ाई के बाद से आज तक रतिजा का मिसल बंदोबस्त किसी को नहीं मिल रहा है। इस कारण से ग्रामवासी काफी परेशान हैं। उनकी अपेक्षा है कि इस संबंध में जिला प्रशासन और शासन गंभीरता से ध्यान दें। जनदर्शन में करीब 1 साल पहले आवेदन दिया गया था लेकिन आज तक उस पर कोई सुनवाई और कार्रवाई नहीं हुई है। यदि कुछ हुआ भी है तो इसके बारे में आवेदन कर्ताओं को कुछ भी पता नहीं है।