Sunday, January 25, 2026

रफ्तार का कहर, चीतल की हुई अकाल मौत

Must Read

रफ्तार का कहर, चीतल की हुई अकाल मौत

कोरबा। पतरापाली से कटघोरा नेशनल हाईवे- 130 फोरलेन सडक़ मार्ग ना आदमी के लिए महफूज है और ना ही जानवरों के लिए। हाईवे पर आए दिन दुर्घटनाओं का दौर जारी है। कल फिर सडक़ पार कर रहे एक मादा चीतल ने अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दम तोड़ दिया।
विदित हो कि अभी एक सप्ताह पूर्व ही हाईवे पर सडक़ पार कर रहा एक चीतल अकाल मौत का ग्रास बन गया था। पाली वन परिक्षेत्र विभिन्न वन्यजीवों का रहवास है। वन परिक्षेत्र पाली में सरायपाली कोयला खदान खुलने और फोरलेन सडक़ मार्ग बन जाने के बाद वन्य जीव का रहवास क्षेत्र सिमट कर रह गया है। पाली वन मुख्यालय के समीप 10 किलोमीटर का दायरा चीतल-हिरन का समूह स्वछंद विचरण के लिए जाना जाता है,जो विकास की भेंट चढ़ गया है। वनों की बलि लेकर खदान और सडक़ तो बना दिया गया है, लेकिन बेजुबान वन्य जीवो की सुध लेने वाला कोई नही है। वन्य जीवों के लिए पानी और चारे की कमी होने से इनका रुख आबादी वाले क्षेत्रों में हो रहा है। यही कारण है कि हादसों में बेजुबान जानवर मारे जा रहे हैं। सोमवार को दोपहर पाली बायपास वन विभाग विश्राम गृह के समीप हाईवे को पार कर रहे एक चीतल को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने फॉरेस्ट नर्सरी लाकर वैधानिक कार्रवाई के बाद अंतिम संस्कार कराया। वन कर्मियों के अनुसार चीतल गर्भवती थी,और उसका शीघ्र प्रसव होने वाला था। दुर्घटना में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई।

Loading

Latest News

अब खुलेगी रजगामार में हुए भ्रष्टाचार की पोल, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की...

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों की अब जांच...

More Articles Like This