कोरबा। रशियन हॉस्टल के पास लोहे का पुल काटकर चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।आरोपियों के कब्जे से 1 छोटा हाथी वाहन, 1 बाइक, गैस कटर मशीन, ऑक्सीजन सिलेण्डर, एलपीजी सिलेण्डर समेत मोबाईल और 6 हजार नगदी बरामद की गई है।
आरोपियों के निशानदेही से 5 टन लोहे के कटे रेलिंग जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में मामले का खुलासा करते हुए नव पदस्थ एएसपी लखन पटले ने बताया कि चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन रामपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई कि दिनांक 17 जनवरी की दरमियानी रात रशियन हॉस्टल के पास स्थित नहर पुल में लगे लोहे के पुल रेलिंग को अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से काटकर चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की सूचना पर चौकी सीएसईबी में अपराध क्रमांक 53/2026 धारा 303(2), 64(1), 112(2), 317(2,4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी को अवगत कराया गया, जिनसे प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम में साइबर सेल कोरबा एवं चौकी सीएसईबी पुलिस को पतासाजी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर सूचना एवं लगातार पतासाजी के आधार पर 14 आरोपियों के नाम असलम खान, मुकेश साहू उर्फ बरबट्टी, शिवा, सोनु, सुमित साहु, आदित्य यादव उर्फ आदि, केशवपुरी गोस्वामी आदि है। जिसमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा रशियन हॉस्टल के पास नहर पुल में लगे लोहे के रेलिंग/पुल को गैस कटर से काटकर चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से कटा हुआ लोहे का पुल/रेलिंग (पुल) बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में साइबर सेल एवं चौकी सीएसईबी पुलिस की भूमिका सराहनीय रही। अन्य फरार आरोपी की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर उन पर विधिवत् कार्यवही की जायेगी।
गिरफ्तार आरोपीगण
01. लोचन केवट, पिता मंगुल राम केवट, उम्र 20 वर्ष, साकिन दशहरा मैदान के पीछे 15 ब्लॉक
02. जयसिंह राजपूत, पिता खड़दीप सिंह, उम्र 23 वर्ष, साकिन दशहरा मैदान के पीछे 15 ब्लॉक
03. मोती प्रजापति, पिता राजमणि प्रजापति, उम्र 27 वर्ष, साकिन पम्पहाउस अटल आवास
04. सुमित साहू, पिता देवीदीन साहू, उम्म्र 19 वर्ष, साकिन मैगजीनभांटा साई मंदिर के पास, पम्पहाउस
05. केशवपुरी गोस्वामी उर्फ पिच्चर, पिता हेमंतपुरी गोस्वामी, उम्र 22 वर्ष, साकिन 15 ब्लॉक झरनापारा
![]()

