Thursday, January 22, 2026

राइस मिलों के भौतिक सत्यापन में 11 हजार 373 बोरी धान मिला कम, मिल किए गए सील, प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप

Must Read

कोरबा। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार गुरूवार को तहसीलदार कोरबा, अतिरिक्त तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक तथा हल्का पटवारी की संयुक्त टीम द्वारा उरगा स्थित बजरंग राइस मिल और धनेश राइस मिल में धान का भौतिक सत्यापन किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि बजरंग राइस मिल द्वारा वर्ष 2025-26 में 26,570 क्विंटल (66,425 बोरी) तथा धनेश राइस मिल द्वारा 6,080 क्विंटल (15,200 बोरी) धान का उठाव किया गया था। कुल 79,625 बोरी धान के विरुद्ध सत्यापन में लगभग 68,252 बोरी ही उपलब्ध पाया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि लगभग 11,373 बोरी धान कम है। अनियमितता पाए जाने पर उपलब्ध धान को जब्त कर संचालक के सुपुर्द किया गया। नए धान का कस्टम मिलिंग प्रारंभ नहीं हुआ है, जबकि पुराने धान की मिलिंग कर चावल एफसीआई को जमा करने की प्रक्रिया जारी है। आगे की जांच पूर्ण होने तक दोनों राइस मिलों को खाद्य विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सील कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले तथा खाद्य अधिकारी घनश्याम कंवर उपस्थित रहे। इसी तरह गुरूवार को मनोकामना राइस मिल परिसर में खाद्य अधिकारी जीएस कंवर, तहसीलदार विष्णु पैकरा, खाद्य निरीक्षक संतोष कंवर के द्वारा धान रिसाइक्लिंग के लिए समिति भेजे जा रहे 100 कट्टी धान को ट्रैक्टर सहित जब्त करके उरगा थाने के सपुर्द किया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से लापरवाही बरतने वाले मिलर्स में हड़कंप मच गया है।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा थाना को मिल रही लगातार चुनौती,पुलिसिंग पे उठ रहा सवाल।

कोरबा जिले में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रहे हैं चाहे ओ डिजल हो या कबाड़ व अन्य...

More Articles Like This