Tuesday, January 27, 2026

राखड़ ने किसानों की फसल को किया बर्बाद, ग्राम पंचायत घांठाद्वारी के लोगों ने कलेक्टर से की शिकायत

Must Read

राखड़ ने किसानों की फसल को किया बर्बाद, ग्राम पंचायत घांठाद्वारी के लोगों ने कलेक्टर से की शिकायत

कोरबा। ग्राम पंचायत घांठाद्वारी में अवैध रूप से राखड़ पाटने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। प्रभावित ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत घांठाद्वारी जनपद करतला के अंतर्गत पत्थर खदान संचालित था। जिसके आस-पास समतल जमीन में खोदकर बड़े बांध बनाकर राखड़ को माता दिन जायसवाल एवं आर.के.टी.सी. कंपनी द्वारा राखड़ पाटने का कार्य किया जा रहा है। किसान एवं ग्राम पंचायत के द्वारा मना करने पर उन्हें धमकी जाती है। राखड बहकर 10 से 12 किसानों के जमीन में राखड़ बहकर जाने से फसल का नुकसान हो रहा है। जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है, उसमें लगे पेड़-पौधों को भी उखाड़ दिया गया है। अवैध रूप से राखड़ डंपिंग करने वाले माता दिन जायसवाल एवं आर. के.टी.सी. कंपनी के ऊपर वैधानिक कार्यवाही करते हुए राखड़ डंपिंग को पूर्ण रूप से बंद कराने की मांग कलेक्टर से की है

Loading

Latest News

कबड्डी प्रतियोगिता में हुए शामिल नेता प्रतिपक्ष

कोरबा। मरकी माता ज़िला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता घुड़देवा बस्ती में कबड्डी प्रतियोगिता का अयोजांक किया गया। जिसमे विशिष्ट अथिति...

More Articles Like This