Thursday, January 22, 2026

राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में श्रेया व श्रेयश पुरस्कृत

Must Read

राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में श्रेया व श्रेयश पुरस्कृत

कोरबा। ऊर्जा संरक्षण विषय पर राज्य स्तरीय चित्रकला2024 का आयोजन विद्युत मंत्रालय भारत सरकार की ओर से पावर ग्रिड कुम्हारी रायपुर में 27 नवंबर को आयोजित किया गया। जिसके लिए न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल की छात्रा श्रेया साहू कक्षा नवमी एवं श्रेया साहू कक्षा छठवीं का चयन किया गया था। दोनों ही बच्चों को राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्ट चित्रकला प्रदर्शन के लिए नगद पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजनीश तिवारी मुख्य महाप्रबंधक पावर ग्रिड पश्चिम क्षेत्र नागपुर थे। श्रेया साहू चित्रकला के क्षेत्र में पहले भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त करके कोरबा जिले का नाम रोशन कर चुकी है। दोनों ही बच्चे वर्तमान में हरि सिंह क्षत्री से चित्रकला की शिक्षा प्राप्त कर रही है। दोनों ही बच्चों के पिता घनश्याम साहू डीएसपीएम विद्युत संयंत्र में कार्यरत एवं माता नर्मदा साहू शिक्षिका हैं।

Loading

Latest News

भूख हड़ताल के समर्थन में पहुंचीं सांसद ज्योत्सना महंत, SECL को दी 15 अप्रैल की अल्टीमेटम

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर चौक की जर्जर सड़क को लेकर जारी आंदोलन ने अब सियासी तूल पकड़...

More Articles Like This