Wednesday, October 29, 2025

रायपुर में हत्या कर कोरबा में छिपा था हत्यारा, गिरफ्तार

Must Read

रायपुर में हत्या कर कोरबा में छिपा था हत्यारा, गिरफ्तार

कोरबा। रायपुर से हत्या कर फरार हुआ आरोपी कोरबा में छिपा हुआ था, इसकी जानकारी होने पर रायपुर पुलिस ने यहां दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा है।आसपास पूछताछ व तस्दीक करने के साथ ही घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर उसके आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये थे। टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही प्राप्त अन्य साक्ष्यों के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान जिला मुंगेली के सरगांव निवासी दीपक साहू के रूप में की गई। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया, किंतु आरोपी को इस बात की भनक लग चुकी थी कि उसे पुलिस ढूंढ रहीं है, जिस पर वह अलग-अलग स्थानों में फरार होकर बार – बार अपना लोकेशन बदल रहा था। इसी दौरान अंतत: टीम के सदस्यों को आरोपी की उपस्थिति कोरबा मे होना पाया गया, जिस पर टीम के सदस्य कोरबा रवाना होकर आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी को कोरबा के गेवरा कुसमुण्डा से पकड़ लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 1 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है।

Loading

Latest News

संजय नगर अंडरपास के कार्य में देरी, चिन्हित स्थान में फिर होने लगा कब्जा

संजय नगर अंडरपास के कार्य में देरी, चिन्हित स्थान में फिर होने लगा कब्जा कोरबा। संजय नगर रेल फाटक पर...

More Articles Like This