Saturday, January 24, 2026

रायपुर वाले नरेंद्र देवांगन की हुई है नियुक्ति और खुशी मना डाली मंत्री के भाई के समर्थकों ने, नियुक्ति के धोखे में बधाई बंट गई, एक नाम को लेकर हो गया धोखा

Must Read

रायपुर वाले नरेंद्र देवांगन की हुई है नियुक्ति और खुशी मना डाली मंत्री के भाई के समर्थकों ने, नियुक्ति के धोखे में बधाई बंट गई, एक नाम को लेकर हो गया धोखा

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी में नियुक्तियों का दौर चल रहा है। भाजपा से लेकर उसके अनुषंगी संगठनों महिला मोर्चा, भारतीय जनता युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा में नियुक्तियां होने के साथ-साथ विभिन्न प्रकोष्ठों में भी प्रदेश पदाधिकारी संयोजक, सहसंयोजक बनाए गए हैं।भाजपा में नियुक्तियों की कड़ी में एक नियुक्ति ऐसी भी रही जिसे लेकर दुविधा बनी रही। बुनकर प्रकोष्ठ में प्रदेश सहसंयोजक के पद पर नरेंद्र देवांगन के नाम पर मोहर लगी। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के भाई नरेंद्र देवांगन का नाम आते ही कोरबा में उनके समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी और सोशल मीडिया में बधाईयों का सिलसिला शुरू होने के साथ-साथ उनसे प्रत्यक्ष मिलकर व अपने तरीके से भी बधाईयां दी जाने लगी। इसके साथ ही बड़े-बड़े फ्लेक्स और बैनर भी जगह-जगह लगाये जाने लगे। 2 दिसंबर को जारी हुई इस सूची के बाद जो सिलसिला चला उससे कोई भी सोशल प्लेटफॉर्म अछूता नहीं रहा लेकिन जिला संगठन ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की कि आखिर जिसे पद मिला है वह नरेंद्र देवांगन कौन है! दरअसल, मिलते-जुलते नाम का धोखा कहीं ना कहीं नियुक्ति के साथ स्थान का जिक्र नहीं करने के कारण उत्पन्न हुआ। जिन्हें प्रदेश सह संयोजक बनाया गया वह रायपुर से वास्ता रखते हैं और बधाईयां दोनों को मिलते रही। दुविधा के मध्य दोनों तरफ से जब यह बात पुष्ट की गई तो प्रदेश संगठन ने रायपुर निवासी नरेंद्र देवांगन का नाम होना बताया। तब जाकर कोरबा के नरेंद्र देवांगन को मिल रही बधाईयों का क्रम थम सका और बैनर-फ्लेक्स उतरवा दिए गए। संभवत: यह पहली बार हुआ है जब बिना पद मिले समान नाम के धोखे में मिठाईयां और बधाईयां बट गई।

बॉक्स
नियुक्ति को लेकर उपजा असंतोष भी

नियुक्तियों का दौर चल रहा हो तो खुशी के साथ-साथ नाराजगी जाहिर होना भी लाजमी है। जिसे पद मिला वह और उसके समर्थक खुश हैं लेकिन जो उम्मीद कायम रखने के बाद भी पद से वंचित रह गए, वह और उसके समर्थक नाराज दिख रहे हैं। वैसे, संगठन ने काफी नपा-तुला नियुक्ति पत्र तैयार किया है और हर वर्ग के लोगों को तवज्जो मिली है लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसे भी लोग उपकृत हुए हैं जिन्होंने चुनावों के दौर में भीतरघात-खुलाघात किया। ऐसे लोगों को भी पद से नवाजे जाने को लेकर शिकार हुए और हार का सामना करने वाले प्रत्याशी से लेकर उसके समर्थकों में नाराजगी व्याप्त है। हालांकि यह उभर कर सामने नहीं लाया जा सका है लेकिन चर्चा में नाम उजागर किए बिना जरूर झलक रहा है। कई ऐसे लोग जिन्होंने पार्टी की साख आगे बढ़ाने से लेकर सत्ता तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई, लेकिन वह भी ना तो किसी मंडल में ना आयोग में, ना वर्तमान जारी नियुक्तियों में शामिल किए गए। ऐसे लोग भी अपने आप को उपेक्षित महसूस करते हुए नियुक्तियों पर सवाल उठा रहे हैं। इनका आरोप है कि चुनिन्दा लोगों के इर्द-गिर्द ही यह सारी नियुक्तियां हुई हैं। भाजपा पदाधिकारियों का इस पर कहना है कि हमारा एक बहुत बड़ा परिवार है जिसमें थोड़ी बहुत खटपट तो होगी ही,लेकिन कोई असंतुष्ट नहीं है।

बॉक्स
मिस्टर इंडिया चर्चा में

नियुक्तियों को लेकर खुशी और नाराजगी के बीच कुछ घटनाक्रम कॉफी चर्चा में हैं। भारतीय जनता पार्टी अजा मोर्चा में नियुक्तियों के क्रम में एक ऐसा भी नाम देखने को मिला जिसे लेकर पार्टी के ही लोग चटखारे ले रहे हैं। सोशल मीडिया प्रभारी के तौर पर श्री मिस्टर इंडिया का नाम सुर्खियां बटोर रहा है कि आखिर यह मिस्टर इंडिया हैं कौन? क्या वास्तव में उनका नाम श्री मिस्टर इंडिया है या फिर नाम लिखते-लिखते उनके प्रचलित नाम को लिख दिया गया है।

बॉक्स
पूरी ईमानदारी से कर्तव्य का करेंगे निर्वहन

नियुक्ति को लेकर हुए धोखे की पुष्टि करने के लिए जब रायपुर के नरेंद्र देवांगन को उनके मोबाइल नंबर 9827166701 पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि संगठन ने उन्हें नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता पवन साय ने उन्हें नियुक्त करते हुए पूरी ईमानदारी से कार्य करने निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश के अनुरूप दिए गए कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन किया जाएगा।

Loading

Latest News

अब खुलेगी रजगामार में हुए भ्रष्टाचार की पोल, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की...

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों की अब जांच...

More Articles Like This