रिटायर कर्मी के घर हुई 85 हजार की चोरी
कोरबा। कुसमुंडा थाना अंतर्गत गेवरा बस्ती में संतराम गुप्ता एसईसीएल रिटायर कर्मी अपने परिवार के साथ निवास करते हैं। वह अपने गांव पामगढ़ गए हुए थे जहां अज्ञात चोरों ने उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा और घर के अंदर सामानों को अस्त-व्यस्त कर दिया। चोर यहां से टीवी सहित कुल 85 हजार रुपए के सामानों की चोरी कर ले गए। चोरी की रिपोर्ट परिवार ने कुसमुंडा थाना में दर्ज कराई है।l