Wednesday, August 20, 2025

रिश्वत मांगने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, एसडीएम कटघोरा ने शिकायत के लिए जारी किया फोन नंबर

Must Read

रिश्वत मांगने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, एसडीएम कटघोरा ने शिकायत के लिए जारी किया फोन नंबर

कोरबा। अब कटघोरा में रिश्वतखोरों के दिन लदने वाले हैं। उपविभागीय दण्डाधिकारी तनमय खन्ना ने जनता से खुली अपील की है।अगर कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी काम के बदले रिश्वत मांगे या जानबूझकर काम में देरी करे, तो उसकी तुरंत शिकायत सीधे उनके पास करें। एसडीएम के अपील के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। एसडीएम ने अपना पर्सनल मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहा कि शिकायत किसी भी समय की जा सकती है और शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। जनता हर सोमवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। एसडीएम खन्ना का साफ कहना है भ्रष्टाचार खत्म करना हमारी प्राथमिकता है। रिश्वत मांगने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This