रेत चोरी में लगे तीन ट्रैक्टर जब्त
कोरबा। पाली क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर रेत जब्त किया गया है। यह कार्रवाई वन विभाग ने की है। बताया गया है कि वनमंडल कटघोरा अंतर्गत पाली पाली वन परिक्षेत्र के मुनगाडीह के जंगल में ढुकुपथरा के करीब रेत का अवैध खनन और परिवहन का काम चल रहा था। इसकी सूचना वन विभाग को मिली। टीम ने मौके पर पहुंचकर रेत के खनन और परिवहन में लगे लोगों पर नजर रखी। इस दौरान तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए। तीनों पर रेत भरा हुआ है। वन विभाग की ओर से बताया गया है कि इस मामले में वन अपराध के तहत केस दर्ज किया गया है और गाडिय़ों को जब्त किया है।