Wednesday, January 28, 2026

रेलवे स्टेशन में दिव्यांग पार्किंग स्थल बनाने की मांग

Must Read

रेलवे स्टेशन में दिव्यांग पार्किंग स्थल बनाने की मांग

कोरबा। रेलवे स्टेशन कोरबा में दिव्यांग पार्किंग स्थल बनाने की मांग मंडल रेल प्रबंधक व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक से की गई है। छत्तीसगढ़ दिव्यांग शासकीय अधिकारी/कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष प्रकाश खाकसे ने ज्ञापन में कहा कि कोरबा जिला छत्तीसगढ़ का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्र है, जहाँ से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री रेल सेवा का लाभ लेते हैं। इन यात्रियों में दिव्यांगजन भी शामिल हैं, जिन्हें स्टेशन परिसर में पार्किंग एवं सुगम आवागमन की सुविधा न होने के कारण अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कोरबा रेलवे स्टेशन (मॉडल स्टेशन) परिसर में दिव्यांगजनों के लिए विशेष पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाए। यह सुविधा दिव्यांगजनों को न केवल सम्मानजनक बल्कि सुगम यात्रा उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगी। इस सकारात्मक कदम से रेलवे की सुगम्य भारत अभियान की भावना को भी बल मिलेगा तथा दिव्यांगजन अपने आप को मुख्यधारा से और अधिक जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This