Friday, March 14, 2025

रेलवे स्टेशन में शेड का काम अधूरा, स्ट्रक्चर ही हो सका है खड़ा, गर्मी तक काम पूरा नहीं हुआ तो बढ़ेगी परेशानी

Must Read

रेलवे स्टेशन में शेड का काम अधूरा, स्ट्रक्चर ही हो सका है खड़ा, गर्मी तक काम पूरा नहीं हुआ तो बढ़ेगी परेशानी

कोरबा। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में शेड के विस्तार के लिए लंबे समय से काम किया जा रहा है। लेकिन अभी तक सिर्फ स्ट्रक्चर का ही काम हो सका है जो काफी लंबे समय से इसी स्थिति में बनी हुई है। अब कुछ ही माह के बाद गर्मी का सीजन शुरू हो जाएगा। इससे पहले काम पूरा नहीं होने पर यात्रियों को चिलचिलाती धूप से होकर ट्रेन तक पहुंचना पड़ेगा।
अमृत भारत मिशन अंतर्गत रेलवे स्टेशन कोरबा का विस्तार के साथ ही सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है। लेकिन ठेकेदार की ओर से यात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्लेटफार्म को जगह-जगह से अलग-अलग कार्य के लिए खोद दिया गया है। स्टेशन के मुख्य द्वार से सडक़ पर बांस और बल्ली से स्ट्रक्चर खड़ा किया गया है। इसकी वजह से टिकट के लिए यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना पड़ रहा है। इसके अलावा मानिकपुर, इमलीडुग्गू व सीतामाणी की ओर से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को दूसरे मार्ग से आवाजाही करने को मजबूर है। प्लेटफार्म नंबर एक के टाइल्स उखड़े हुए हैं। पैदल पुल ओवरब्रिज के लिए गड्ढे खोदे गए हैं। कार्य के दौरान निकले मलबे को ठेकेदार की ओर से व्यवस्थित रूप से रखने की बजाए जहां-तहां डंप कर दिया गया है। इसकी वजह से यात्रियों को प्लेटफार्म में चलने और आना-जाना करने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए कई वृक्ष को भी उखाड़ कर फेंक दिया गया है। वहीं शेड का काम भी धीमी गति से चल रही है।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This