रेल यात्रा वृत्तांत पर निबंध लिखकर पाएं 10 हजार रूपए का इनाम, 3000 से 3500 शब्दों में वृत्तांत टाइप कर भेजनी होगी दिल्ली
कोरबा। रेल यात्रा वृत्तांत पर निबंध लिखकर आप भी दस हजार रुपए तक का इनाम पा सकते हैं। रेल यात्रा के संबंध में अनुभव प्राप्त करने, हिंदी के प्रति रुचि उत्पन्न करने और रेलवे की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय द्वारा इसकी शुरुआत की गई है। प्रतियोगिता में पूरे देश से कोई भी व्यक्ति और रेल अधिकारी-कर्मचारी हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए अपनी रेल यात्रा से जुड़े संस्मरण 3000 से 3500 शब्दों में टाइप कर 31 जुलाई तक सहायक निदेशक हिंदी प्रशिक्षण, नई दिल्ली को भेजना होगा। सबसे अच्छी निबंध पर दस हजार, द्वितीय आने पर आठ हजार और तीसरे नंबर पर छह हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा 5 प्रेरणा पुरस्कार के तहत चार-चार हजार रुपए दिए जाएंगे। रेल अधिकारियों ने बताया कि यात्रा वृत्तांत हिंदी में और मौलिक होनी चाहिए । भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी योजना के अधीन एक बार पुरस्कार दिया जा चुका हो, उस वृत्तांत को इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।