Friday, January 23, 2026

रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग, रेल संघर्ष समिति ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

Must Read

कोरबा। रेल संघर्ष समिति एवं जिला चेंबर ऑ$फ कॉमर्स पदाधिकारियों ने सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत से मुला$कात की। उनके समक्ष रेल समस्याओं को गंभीरतापूर्वक रखा है। सांसद ने बताया कि उन्होंने पूर्व में भी रेलवे को पत्र लिखा है। तत्पश्चात आने वाली बैठक में इन मुद्दों पर पूरा ज़ोर लगाया जाएगा कि शीघ्र अतिशीघ्र यह सुविधा कोरबावासियों को मिल सके।
जनता को जो असुविधा हो रही है वो कष्टदायी है। यह सब जानते हैं एवं रेल अधिकारी भी इन चीज़ों से अवगत है।जो कोरबा के विकास मे बाधा बनी है। पदाधिकारियों ने मांग रखी है कि पिट लाइन को तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए ट्रेन 11701/11702जबलपुर रायपुर जबलपुर मूकमाटी एक्सप्रेस को कोरबा तक विस्तार किया जाना चाहिए। कोरबा, चाम्पा, नैला के यात्रियों के लिए कोई सीधी गाड़ी जबलपुर के लिए नहीं है। ट्रेन 17841/17842 तिरुपति बिलासपुर तिरुपति एक्सप्रेस का विस्तार कोरबा तक यह गाड़ी लगभग 22 घंटे खड़ी रहती है। ट्रेन भोपाल बिलासपुर पैसेंजर 18235 प्राथमिक रखरखाव के बाद ट्रेन 58212 के समय पर बिलासपुर से कोरबा के मध्य चलाया जाए व 18236 को सीधा कोरबा से भोपाल पैसेंजर बनाकर चलाया जाए।
ट्रेन 18249/18250/18251/18252 रायपुर कोरबा रायपुर हसदेव एक्सप्रेस का विस्तार दुर्ग तक किया जाए। भिलाई रुकते हुए इससे इस गाड़ी का प्राथमिक रखरखाव दुर्ग में करने में आसानी होगी व यात्रियों और छात्रों को लाभ मिलेगा।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This