नगर पालिका बांकी मोंगरा मेंलंबे इंतजार के बाद पीएम आवास योजना (नगरीय) की पहली किश्त का भुगतान, 29 हितग्राही लाभान्वितप्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) के तहत कोरबा जिले में लंबे समय से प्रतीक्षित प्रथम किश्त का भुगतान आखिरकार कर दिया गया। नवीन भुगतान प्रणाली में तकनीकी अवरोध के कारण जुलाई माह से अटकी इस प्रक्रिया को दिनांक 4 नवंबर 2024 को पूर्ण किया गया, जिसका प्रथम किश्त का भुगतान 12.12.2024 को किया गया, जिससे लगभग 29 में से 25 हितग्राहियों को राहत मिली। कुछ अन्य तकनीकी दिक्कत को दूर करने के बाद इनके खाते में भी राशि प्रदान की जाएगी,
जानकारी के अनुसार, भुगतान प्रक्रिया में आई बाधाओं के चलते हितग्राही लगातार इंतजार कर रहे थे। संबंधित विभागीय स्तर पर समन्वय एवं प्रयासों के बाद यह समस्या सुलझाई जा सकी और हितग्राहियों के खातों में राशि स्थानांतरित की गई।
इस प्रक्रिया को गति देने में प्रदेश युवा कोषाध्यक्ष (भाजपा) विकास झा नगर पालिका अध्यक्ष सोनी कुमारी झा
, आलोक प्रताप सी एल टी सी एवं प्रमोद देवांगन साइड इंचार्ज ,की भूमिका सराहनीय रही। इनके सतत प्रयासों से न केवल तकनीकी अड़चनें दूर हुईं, बल्कि पात्र हितग्राहियों को उनका वाजिब लाभ भी मिल सका।
प्रथम किश्त का भुगतान होने से हितग्राहियों में खुशी का माहौल है और अब वे अपने आवास निर्माण कार्य को आगे बढ़ा सकेंगे। स्थानीय स्तर पर इस पहल की व्यापक सराहना की जा रही है। और आगे की किश्त समय पर भुगतान हो इसकी भी तैयारी चल रही है
![]()

