Tuesday, December 2, 2025

लचर विद्युत व्यवस्था सुधार की मांग, सौंपा ज्ञापन

Must Read

लचर विद्युत व्यवस्था सुधार की मांग, सौंपा ज्ञापन

कोरबा। बिजली व्यवस्था से इंदिरा विहार कालोनी टीपीनगर के लोग परेशान हैं। कभी भी बिजली का बंद होना, मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति करने से लोगों में नाराजगी है। साथ ही कालोनी में जहां तहां ट्रांसफॉर्मर, डीपी बाक्स खुले पड़े हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।इन सब समस्याओं को लेकर बुधवार को इंदिरा विकास समिति की बैठक की, जिसमें विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान करने की मांग करने का निर्णय लिया था। इसके तहत इंदिरा विकास विकास समिति का प्रतिनिधि मंडल तुलसीनगर जोन के अधीक्षण यंत्री, सिटी डिवीजन तुलसीनगर के कार्यपालन यंक्री, सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधि मंडल ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि 40-45 दिनों से लगातार किसी भी समय बिजली बंद कर दी जाती है। रखरखाव के नाम से प्रतिदिन 3 से 4 घंटे किसी भी समय बंद होने के कारण कॉलोनीवासी परेशान हो चुके हैं। कालोनी में ट्रांसफॉर्मर, डीपी बाक्स केबल व तार अव्यवस्थित ढंग से पड़े हैं, जिससे हादसा होने की संभावना बनी रहती है।कई स्थानों पर बाक्स व ट्रांसफार्मर में सार्ट सर्किट हो रहा है व बाक्स खुले पड़े हैं जिन्हें तत्काल व्यवस्था किया जाए। मांग पत्र में जिन कामों को गंभीरता से कराने की जरूरत है, उसका उल्लेख करते हुए शीघ्र करने कहा गया है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व में इंदिरा विहार विकास समिति के अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल, सचिव तुषार अग्रवाल ने किया। प्रतिनिधिमंडल में पार्षद रितु चौरसिया, योगेश जैन,जगदीश श्रीवास आदि शामिल थे।

Loading

Latest News

कृषकों के पंजीयन की कार्यवाही हेतु दिनांक 30 नवम्बर 2025 तक अवधि

कोरबा/ एकीकृत किसान पोर्टल से जारी पत्र के माध्यम से कैरीफारवर्ड, डूबान क्षेत्र एवं वन पट्टाधारी कृषकों के पंजीयन...

More Articles Like This