Friday, September 12, 2025

लाद के पटवारी जितेंद्र निलंबित

Must Read

लाद के पटवारी जितेंद्र निलंबित

कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर अजगरबहार तहसील के पटवारी जितेंद्र कुमार भावे को निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय बरपाली रखा गया है। पटवारी जितेंद्र भावे पहले पोड़ी उपरोड़ा तहसील के लाद में पदस्थ थे। लेकिन शासकीय कार्यों को समय पर पूरा नहीं करते हुए लापरवाही बरत रहे थे। इस मामले में एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा ने जांच के बाद प्रतिवेदन दिया था। जिसके आधार पर कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि पटवारी अपने मुख्यालय में नहीं रहते थे। नई पदस्थापना स्थल पर भी उनको नहीं देखा गया। जिसकी वजह से कामकाज प्रभावित हो रहा था।

Loading

Latest News

नगर निगम आयुक्त ने इमलीडुग्गू स्लम बस्ती की सकरी गलियों में किया भ्रमण, सफाई कार्यो का लिया जायजा

नगर निगम आयुक्त ने इमलीडुग्गू स्लम बस्ती की सकरी गलियों में किया भ्रमण, सफाई कार्यो का लिया जायजा कोरबा। नगर...

More Articles Like This