Wednesday, October 15, 2025

लावारिस वाहनों को वाहन स्वामी को दिलाने हो रहा प्रयास, 1169 लावारिस वाहनों का किया जा रहा निराकरण

Must Read

लावारिस वाहनों को वाहन स्वामी को दिलाने हो रहा प्रयास, 1169 लावारिस वाहनों का किया जा रहा निराकरण

कोरबा। अनुभाग कोरबा में कुल 441, दर्री अनुभाग में कुल 402 और कटघोरा अनुभाग में कुल 326 वाहन थाना चौकी में लावारिस हालत में खड़े है। जिन्हें वाहन स्वामी को दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।1169 लावारिस वाहनों का निराकरण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना, चौकी के द्वारा विशेष अभियान चलाकर थाना,चौकी में खड़े लावारिस वाहनों की जांच कर उसका निराकरण किया जा रहा है। अभियान के तहत थाना, चौकी क्षेत्र जैसे बाज़ार, बस स्टैंड आदि में लावारिस हालत में मिले वाहन जो काफी समय से थाना में खड़े हैं। उनकी जांच कर आरटीओ से वाहन स्वामी की जानकारी लेकर उनके वाहन स्वामी को संपर्क कर उनको सुपुर्दनामे में दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत तीनों अनुभागों के द्वारा कुल 1169 वाहन जो थाने में लावारिस हालत में मिली है उसको चिह्नांकित किया गया है। जिसमें कोरबा अनुभाग के थानों में कुल 441 वाहन, दर्री अनुभाग में कुल 402 वाहन, कटघोरा अनुभाग में कुल 326 वाहन थाना चौकी को लावारिस हालत में क्षेत्र से प्राप्त हुआ है। पुलिस के द्वारा अपील की जा रही है कि सभी थाना चौकी में लावारिस वाहनों की सूची उपलब्ध है तो जिस भी वाहन स्वामी की गाड़ी थाने चौकी में गुम हुई हो वो संबंधित थाने में संपर्क कर सूची देख सकते हैं और दस्तावेज प्रस्तुत कर उसे सुपुर्दनामे में ले सकते हैं।

Loading

Latest News

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान कोरबा। शहर‌ के प्रवेश मार्गो गौमाता चौक,...

More Articles Like This