Saturday, July 26, 2025

लीलागर नदी उफान पर, पुल के ऊपर से बहा पानी, मार्ग पर आवागमन ठप, राहगीरों को घूमकर पड़ रहा जाना

Must Read

लीलागर नदी उफान पर, पुल के ऊपर से बहा पानी, मार्ग पर आवागमन ठप, राहगीरों को घूमकर पड़ रहा जाना

कोरबा। जिले में गुरुवार की शाम से लेकर पिछली पूरी रात लगातार बरसात का असर दिखने लगा है। लीलागर नदी उफान पर आ गई है, जिससे पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है और राहगीरों को घूमकर जाना पड़ रहा है। सावन मास लगातार हो रही बारिश के असर से नदी नालों का स्तर तेजी से बढ़ा है। बारिश से लीलागर नदी उफान पर है। इसके चलते हरदीबाजार से सुवाभोंडी-रेंकी एवं हरदीबाजार से नेवसा उतरदा जाने वाला मार्ग पूरी तरह ठप पड़ गया है। जिन राहगीरों को उस पार जाना है उन्हें सराई सिंगार डिंडोभांठा मार्ग से जाना आना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नदी का बहाव को गंभीरता से लेते हुए खतरा न उठाएं। पुल पार करने की कोशिश न करें, जिससे जान के जोखिम का खतरा हो सकता है। अतिवृष्टि होने के कारण ग्राम उतरदा चारों तरफ से नदी व नाले से घिरे होने के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है, जिसके तहत ग्राम उतरदा के सरपंच, उपसरपंच एवं एसएमडीसी के सर्व सहमति से शुक्रवार को विद्यालय बन्द करने का निर्णय लिया गया।

Loading

Latest News

रामपुर और बांधपाली मार्ग हुआ जलमग्न, भारी बारिश से घिनारा नाला का बढ़ा जलस्तर

रामपुर और बांधपाली मार्ग हुआ जलमग्न, भारी बारिश से घिनारा नाला का बढ़ा जलस्तर कोरबा। जिले के करतला विकासखंड के...

More Articles Like This