Wednesday, September 17, 2025

लूट का आरोपी 24 घंटे के भीतर चढ़ा पुलिस के हत्थे,एन्ड्राइड मोबाईल फोन एवं नगदी बरामद

Must Read

लूट का आरोपी 24 घंटे के भीतर चढ़ा पुलिस के हत्थे,एन्ड्राइड मोबाईल फोन एवं नगदी बरामद

कोरबा। लिफ्ट के बहाने युवक से लूटपाट करने का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को धर दबोचा है। उसके पास से लूट का मोबाइल और नगदी बरामद किया गया है। वही थाना उरगा के छातापाठ में रहने वाला शुभम पटेल उर्फ शुभ पिता शिवराम पटेल 27 वर्ष हाल मुकाम कांशीनगर नूरी मस्जिद के पास थाना सिविल लाईन रामपुर ने प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया था। 28 जून के रात 11 बजे के आसपास वह अपने मोटर सायकल से बच्चे का दुध लेने के लिए घंटाघर ठेले के पास गया था। वहा पर रांझा कंसारी एवं सोनू अर्केल दोनो निवासी सुभाष ब्लाक नर्सरी मोहल्ला मिले। जो उसे बोले कि हमारे पास मोटर सायकल नही हैं। आप हमारी मदद कर दो और हमें मुड़ापार हेलीपेड के पास छोड़ दो। मदद करने के नाते उनको अपने मोटर सायकल से बैठाकर मुड़ापार के पास ले गया। कब्रिस्तान के पास भवन में छोड़ देने की बात पर वह उन्हें उस स्थान पर छोड़ने गया। वहां पर पहले सतीष बेला और राम साहू शराब पी रहे थे। जैसे ही वह वहां पहुंचा सोनू अर्केल, रांझा कंसारी, सतीश बेला और राम साहू सब मिलकर उसे मारने पीटने का भय दिखाकर उसके पास से एक काला रंग का लेविस कम्पनी का पर्स तथा उसके अंदर नगदी रकम 8,300 रूपये, इसका आधार कार्ड का मूल प्रति, रियलम भी नार्जी 58 ए प्राईम का एन्ड्राईड मोबाईल फोन, चांदी का ब्रेसलेट कीमती करीबन 3,500 रूपये, कान का सोना का बाली कुल कीमती करीबन 29,800 रूपये को लूट कर ले गये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जांच में जुटे चौकी प्रभारी मानिकपुर उनि प्रेमचंद साहू को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ है कि लूट करने वाले आरोपी सोनू अर्केल, रांझा कंसारी, सतीष बेला और राम साहू मुड़ापार की अस्पताल कॉलोनी के पीछे झाड़ियों में छिपे है। जिनको पकड़ने हेतु टीम तैयार कर मुड़ापार में पकड़ा गया, जिनको पृथक-पृथक पूछताछ करने पर पहले तो गुमराह करते रहे। जो पुलिस टीम के द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ करने पर टुट गये और लूट की मशरूका को बरामद कर आरोपीयों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से धारा सदर में विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Loading

Latest News

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत कोरबा। मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। मामला थाना तक जाने...

More Articles Like This