Wednesday, August 20, 2025

लॉन टेनिस में कोरबा पश्चिम की दुर्ग रीजन पर खिताबी जीत, पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय लॉन टेनिस स्पर्धा आयोजित

Must Read

लॉन टेनिस में कोरबा पश्चिम की दुर्ग रीजन पर खिताबी जीत, पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय लॉन टेनिस स्पर्धा आयोजित

कोरबा। छग. स्टेट पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय लॉन टेनिस स्पर्धा में एचटीपीएस कोरबा पश्चिम ने टीम इवेंट एवं ओपन सिंगल का मुकाबला जीतकर अपना दबदबा कायम रखा है। प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में मुख्य अभियंता पीके. श्रीवास्तव ने प्रतिभागी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। समापन समारोह में विजयी खिलाडिय़ों को कारखाना प्रबंधक पीके स्वैन एवं अतिथियों के हाथों ट्राफी प्रदान किया गया।
पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय लॉन टेनिस स्पर्धा हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम की मेजबानी में आयोजित की गई। चार से छह जनवरी तक आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में टीम इवेंट में कोरबा पश्चिम ने दुर्ग रीजन की टीम पर खिताबी जीत हासिल की है। अंतरक्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में पॉवर कंपनी की सात रीजन की टीम ने हिस्सा लिया। इसमें एचटीपीएस कोरबा पश्चिम, डीएसपीएम कोरबा पूर्व, बिलासपुर रीजन, रायपुर सेंट्रल, रायपुर रीजन, दुर्ग रीजन एवं राजनांदगांव रीजन की टीम शामिल रहे।ओपन सिंगल के खिताबी मुकाबले में एचटीपीएस कोरबा पश्चिम के हर्षल विश्वकर्मा ने दुर्ग रीजन के रजनीश ओबेराय को 7-2 से परास्त कर जीत दर्ज की। ओपन डबल्स के मुकाबले में एचटीपीएस कोरबा पश्चिम के हर्षल विश्वकर्मा एवं सुनील सिंग ने दुर्ग रीजन के रजनीश ओबेराय एवं रायपुर रीजन के खिलाड़ी अहतेशाम उलहक को 7-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
बॉक्स
राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे कोरबा पश्चिम के चार खिलाड़ी
राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए 7 खिलाडिय़ों का चयन किया गया। इनमें कोरबा पश्चिम के हर्षल विश्वकर्मा, विकल्प तिवारी, सुनील सिंह एवं अतुल राय, दुर्ग रीजन के रजनीश ओबेराय, रायपुर रीजन के अहतेशाम उलहक, दुर्ग रीजन के पीएल माहेश्वरी शामिल हैं।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This