Saturday, March 15, 2025

वन अधिकार पत्र के एवज 6 हजार की मांग

Must Read

वन अधिकार पत्र के एवज 6 हजार की मांग

कोरबा। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर के आश्रित ग्राम गोंदहवा के पंडो परिवारों को वन अधिकार पत्र नहीं मिल रहा है। उनका आरोप है कि तेंदूपत्ता फड़ प्रभारी वन अधिकार पत्र देने के एवज में उनसे 6 हजार रूपये की मांग कर रहा है। आश्रित ग्राम गोंदहवा में लगभग 16 पंडो परिवार निवासरत हैं। टेलीफोनिक चर्चा के दौरान पीडि़त ग्रामीण तहसीलदार पंडो ने बताया कि उन्हें वन अधिकार पट्टा नहीं दिया जा रहा है। फड़ प्रभारी द्वारा 6 हजार रूपये की मांग की जा रही है। गांव कुछ लोगों ने रूपये दिए हैं तो उन्हें वन अधिकार पत्र दे दिया गया है, जबकि एक ग्रामीण को पैसे देने के बाद भी 1-2 फरवरी तक अधिकार पत्र देने की बात कही गई है। एक अन्य ग्रामीण पटवारी राम पंडो ने बताया कि किसी ग्रामीण ने बकरी बेचकर तो किसी ने उधार लेकर रकम दिया है। बताया जाता है कि वन अधिकार पत्र एसडीएम से पटवारी तक फिर ग्राम पंचायत में पहुंचती है जहां से ग्रामीणों को इसका वितरण किया जाता है। ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान कहा कि उनकी समस्या का निदान होना चाहिए।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This