वन विभाग के ड्राइवर से मारपीट
कोरबा। रिहायशी क्षेत्र से हाथी भगाने दौरान एक ग्रामीण ने वन विभाग के ड्राइवर से गाली-गलौज और मारपीट किया। ड्राइवर की रिपोर्ट पर पुलिस ने ग्रामीण पर सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट का केस दर्ज किया है। मामला वनमंडल कटघोरा का है। रमेश परिहार पेशे से विभाग में ड्राइवर है। गुरुवार की रात ग्राम हरमोड़, मनवार और लागीडहरा के आसपास हाथियों के झुंड की रिहायशी इलाकों में पहुंचने की सूचना मिली थी। परिहार अपनी टीम के साथ हाथी को रिहायशी इलाके से खदेडऩे के लिए मुनादी करा रहे थे इस बीच अमरजीत सिंह नाम का एक व्यक्ति पहुंचा। उसने कहा कि वह हाथियों को मारना चाहता है। वन विभाग की टीम ने उसे मना किया तब वह टीम के सदस्यों से मारपीट करने पर उतारू हो गया। ड्राइवर परिहार के साथ मारपीट और गाली-गलौज भी किया। ड्राइवर ने घटना की सूचना कटघोरा थाना को दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।