Thursday, November 21, 2024

वन विभाग के ड्राइवर से मारपीट

Must Read

वन विभाग के ड्राइवर से मारपीट

कोरबा। रिहायशी क्षेत्र से हाथी भगाने दौरान एक ग्रामीण ने वन विभाग के ड्राइवर से गाली-गलौज और मारपीट किया। ड्राइवर की रिपोर्ट पर पुलिस ने ग्रामीण पर सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट का केस दर्ज किया है। मामला वनमंडल कटघोरा का है। रमेश परिहार पेशे से विभाग में ड्राइवर है। गुरुवार की रात ग्राम हरमोड़, मनवार और लागीडहरा के आसपास हाथियों के झुंड की रिहायशी इलाकों में पहुंचने की सूचना मिली थी। परिहार अपनी टीम के साथ हाथी को रिहायशी इलाके से खदेडऩे के लिए मुनादी करा रहे थे इस बीच अमरजीत सिंह नाम का एक व्यक्ति पहुंचा। उसने कहा कि वह हाथियों को मारना चाहता है। वन विभाग की टीम ने उसे मना किया तब वह टीम के सदस्यों से मारपीट करने पर उतारू हो गया। ड्राइवर परिहार के साथ मारपीट और गाली-गलौज भी किया। ड्राइवर ने घटना की सूचना कटघोरा थाना को दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Loading

Latest News

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब शहरी क्षेत्र की महिलाएं पहुंची...

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब...

More Articles Like This