Thursday, January 22, 2026

वन विभाग ने अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

Must Read

वन विभाग ने अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

कोरबा। वन विभाग ने अपनी जमीनों की सुरक्षा को लेकर सख्ती तेज की है। कई क्षेत्रों में इस पर काम हो रहा है। गोढ़ी गांव में ऐसे ही एक मामले में फारेस्ट की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इससे पहले मामले में संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी किया गया था।
वन परिक्षेत्र कोरबा के अंतर्गत गोढ़ी गांव में वन विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई। यहां के कम्पार्टमेंट नंबर 1290में एक व्यक्ति के द्वारा अवैध निर्माण किया गया था और उसके दायरे को बढ़ाने के साथ हठधर्मिता अपना रहा था। विभाग की जानकारी में मैदानी अमले से यह बात सामने आई थी। वनमंडल कोरबा की ओर से इस प्रकरण में अवैध निर्माणकर्ता को जून 2024 में नोटिस जारी किया गया। वन प्रबंधन समिति और पुलिस के सहयोग से गोढ़ी गांव में वनभ्ूामि पर किए गए अतिक्रमण व अवैध निर्माण को समाप्त कराया। नियमों के अंतर्गत इस कार्रवाई को संपादित किया गया। पूरी कार्रवाई पारदर्शिता के साथ की गई और इसकी वीडियोग्राफी कराई गई।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास...

More Articles Like This