Saturday, January 24, 2026

वन विभाग ने ढूंढ निकाला हाथी लोकेशन, चिकनीपाली क्षेत्र से हो गया था ओझल

Must Read

कोरबा। वन विभाग ने दंतैल हाथी का लोकेशन ढूंढ निकाला है, जो चिकनीपाली क्षेत्र में स्थित पहाड़ पर देखे जाने के बाद दिन भर ओझल हो गया था। दंतैल हाथी बीती रात करतला रेंज के तिलईडबरा नामक गांव के पास जंगल में विचरण करते हुए दिखाई दिया। इसके बाद वन विभाग ने उसकी निगरानी तेज कर दी है। इससे पहले वन विभाग कल दिन भर उसका लोकेशन ढूंढता रहा, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला था। दंतैल के दिखाई देने के बाद वन विभाग ने पुन: आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सचेत करने का काम फिर से शुरू कर दिया है। लोगों से कहा जा रहा है कि खतरनाक दंतैल क्षेत्र में अभी भी घूम रहा है। अत: उसकी उपस्थिति वाले जंगल की ओर न जाये। इस बीच कटघोरा वनमंडल के मातीन क्षेत्र में दो तथा जटगा रेंज के मुकुवा सर्किल में 49 हाथी लगातार बने हुए है। हाथियों का दोनों दल शांत है। हाथी पहाड़ व जंगल में अपनी मौजूदगी बनाए हुए है। हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग अपनी ओर से सतर्कता बरत रहा है और इसकी निगरानी करने के साथ आसपास के गांव के लोगों को सावधान भी कर रहा है।

Loading

Latest News

26 जनवरी को मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण,गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियां का होगा प्रदर्शन

कोरबा 23 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,...

More Articles Like This