Monday, January 26, 2026

वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी जैन को सियान सदन में दी गई श्रद्धांजलि, कोरबा की समस्याओं के लिए काफी चिंतित हुआ करते थे स्व जसराज जैन

Must Read

वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी जैन को सियान सदन में दी गई श्रद्धांजलि, कोरबा की समस्याओं के लिए काफी चिंतित हुआ करते थे स्व जसराज जैन

कोरबा। वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी स्व जसराज जैन के निधन से परिवार सहित उनके चाहने वाले सहित समाज में शोक व्याप्त है। कोरबा पुरानी बस्ती स्थित सियान सदन में आयोजित शोक सभा मे सियान सदन के सदस्यों सहित कोरबा के राजनितिक व्यक्तियों, पत्रकार एवं आम जनों ने स्व.जसराज जैन को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्रमिक नेता मुरीत राम साहू ने उनके साथ बिताए अपने पलों और राजनीतिक जीवन में सहयोग को याद करते हुए कहा कि उस जमाने में मैं काफी आंदोलन किया करता था, जिसमें मुझे जसराज जैन का काफी सहयोग मिलता था। क्योंकि स्व जसराज जैन भी कोरबा की समस्याओं के लिए काफी चिंतित हुआ करते थे और समाचारों के माध्यम से अपनी बात अधिकारियों तक पहुंचने में उनका बड़ा योगदान होता था। इस अवसर पर केदारनाथ अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि जसराज जैन सहित वरिष्ठ पत्रकारों ने कोरबा का कायाकल्प करने में अपना काफी योगदान दिया है। उनकी कमी निश्चित रूप से समाज को खली है, लेकिन नियति का नियम है की जो पैदा हुआ है उसको एक दिन जाना है। मैं अपने और अपने परिवार की ओर से उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सभा को वरिष्ठ पत्रकार रफीक मेमन ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि स्व जसराज जैन का जाना उनके लिए पारिवारिक क्षति है, क्योंकि अतिवरिष्टम होने के नाते मुझे उनसे हमेशा कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता था। उनके चले जाने से मैं इससे वंचित रह गया। मैं उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शोक सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सनत दास दीवान ने किया और उन्होंने उनके साथ बिताए अपने अमिट और अमूल्य पलों को साझा करते हुए बताया कि वह मेरे पिता तुल्य थे। मैं उनके बेटे सामान था, लेकिन वह जिस उम्र के साथ वाले व्यक्ति के साथ बैठते थे उतने ही उम्र के हो जाते थे। यह उनका बड़प्पन ही था कि मुझ जैसे लोग उनसे मिलते और बात करते थे। स्व जसराज जैन काफी सम्मानजनक ढंग से बात सुना करते थे। शोक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद धर्म निर्मले ने कहा कि कोरबा में जब ग्राम पंचायत हुआ करता था तब से हम लोग उनकी पत्रकारिता और धारदार कलम और लेखनी के कायल रहे हैं। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कोरबा बुधवारी बाजार के पास ग्रीन जोन बना हुआ है, जिसे अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू की गई थी। स्व. जसराज जैन ने ही पत्र व्यवहार करके उसे ग्रीन जोन को बचाए रखा और आज भी वह ग्रीन जोन अपने मूल हालात पर है। इससे सहज ही या समझा जा सकता है कि स्व. जसराज जैन पर्यावरण प्रेमी भी थे। उनका जाना पूर्व के लोगों के लिए अपूर्ण क्षति है। सभा को वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ केडिया ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मे स्व. जसराज जैन के पुत्र सुनील जैन ने अपने पिता के विषय में अपनी बात रखते हुए बताया कि पिता जसराज जैन की तबियत बिलकुल ठीक थी, लेकिन अचानक रायपुर के निवास में उनकी तबियत बिगड़ी, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। डाक्टर ने कहा हार्ट स्टैक है और बस सब खत्म हो गया और हमारे सिर से हमारे पिता का साया छीन गया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सनद दास दिवान ने किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से विमल कुमार थवाईत, बजरंग सोनी, एहसान खान, खगेश्वर सिंह, इमरान खान, प्रदीप जायसवाल, श्याम बिहारी बनाफर, शिव शंकर अग्रवाल, गुड्डा सिंह, मनीराम पटेल, अब्दुल गनी मेमन, रघु दिवान सहित का$फी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

Loading

Latest News

जिला कार्यालय में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

कोरबा। जिला कार्यालय (कलेक्ट्रेट) कोरबा में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने गणतंत्र...

More Articles Like This