वादाखिलाफी को लेकर महासंघ ने लिया आंदोलन का निर्णय, छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ के नवगठित प्रदेश कार्यसमिति की प्रथम बैठक सम्पन्न
कोरबा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के त्रयोदश द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन के पश्चात नवगठित प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक रायपुर में संपन्न हुई। बैठक आंदोलन का निर्णय लिया गया।बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष संजय तिवारी के द्वारा किया गया। संचालन महामंत्री नवरतन बरेठ के द्वारा किया गया। बैठक में विशेष रूप से भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री व विद्युत प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के उप महामंत्री हरीश चौहान, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रदेश महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष तेज प्रताप सिन्हा मंच पर मंचस्थ रहे। बैठक में प्रदेश भर के सभी क्षेत्र से प्रदेश कार्य समिति के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य व ठेका प्रभारी द्वय शामिल हुए। बैठक में महामंत्री प्रतिवेदन, कोषाध्यक्ष द्वारा आय-व्यय प्रतिवेदन, क्षेत्रीय सचिव के प्रतिवेदन के पश्चात वर्ष 2025 की सदस्यता अभियान एवं पूरे प्रदेश में प्रवास कार्यक्रम तय करते हुए महासंघ के पूर्व स्थगित आंदोलन को पुन: प्रारंभ करने के विषय पर चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।आगामी 29 अगस्त को जिला स्तर में कलेक्टर के माध्यम से व क्षेत्रीय मुख्यालयों में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। दूसरे चरण में पूरे प्रदेश में जन जागरण एवं संपर्क अभियान किया जाएगा तत्पश्चात 1अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक सभी अपने कार्यक्षेत्र में काली पट्टी लगाकर एवं नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे। आगामी 9 अक्टूबर को प्रदेश स्तर में एकदिवसीय विशाल रैली एवं धरना-प्रदर्शन के साथ पावर कंपनी मुख्यालय का घेराव किया जाने का निर्णय लिया गया। जिस पर 18 अगस्त को पावर कंपनी प्रबंधन को नोटिस प्रेषित कर दी गई है। नोटिस में महासंघ के द्वारा कहा गया है कि यदि समय रहते पावर कंपनी द्वारा किए गए आश्वासन के अनुरूप सकारात्मक परिणाम नहीं आए, तो महासंघ द्वारा अल्प सूचना पर और व्यापक आंदोलन किए जाने बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी। कार्य समिति बैठक में निर्णय लिया गया कि आंदोलन की तैयारी के दृष्टि से पदाधिकारी को सभी क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त कर व्यापक रूप से प्रवास किया जाएगा। कार्य समिति बैठक में भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री और विद्युत प्रभारी श्री जायसवाल द्वारा आंदोलन, प्रवास तथा सदस्यता को लेकर विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया गया। बैठक को अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के उप महामंत्री हरीश चौहान, प्रदेश महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व विशेष आमंत्रित बी एस राजपूत, भारतीय मजदूर संघ के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष नरोत्तम धृतलहरे द्वारा भी संबोधित कर मार्गदर्शन दिया गया। बैठक के अंत में कार्यकारी अध्यक्ष तेज प्रताप सिन्हा के द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की गई।