Saturday, March 15, 2025

वायरल इन्फेक्शन का शिकार हो रहे लोग, अस्पतालों में बढ़ी भीड़, तेज बुखार, सर्दी खांसी के साथ शरीर दर्द से मरीज परेशान

Must Read

वायरल इन्फेक्शन का शिकार हो रहे लोग, अस्पतालों में बढ़ी भीड़, तेज बुखार, सर्दी खांसी के साथ शरीर दर्द से मरीज परेशान

कोरबा। मौसम में लगातार बदलाव से लोग वायरल इन्फेक्शन का शिकार हो जा रहे हैं। इसमें तेज बुखार, सर्दी खांसी के साथ शरीर दर्द से मरीज परेशान हैं।विगत एक हफ्ते से मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व निजी अस्पतालों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में वायरल इंफेक्शन के शिकार मरीजों की कतार लग रही है। मेडिकल स्टोर में दवा लेने के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। मेडिकल कॉलेज में एक सप्ताह से से रोजाना औसतन 500 से 600 मरीज जांच कराने रोजाना पहुंच रहे हैं। पर्ची कटवाने लंबी लाइन लगाने के बाद मरीजों को डॉक्टर के कक्ष के सामने भी घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ क्षेत्र के निजी अस्पतालों में आसपास के गांव से वायरल इन्फेक्शन के मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। डॉक्टरोंं के अनुसार वायरल इंफेक्शन से ग्रसित मरीज को लापरवाही नहीं बरतते हुए बुखार व सर्दी जुकाम होने पर तत्काल डॉक्टर से इलाज कराकर दवाइयों का सेवन करना चाहिए। बुखार ज्यादा दिन रहने पर ब्लड टेस्ट करा लेना चाहिए। लापरवाही बरतने पर मरीज की मौत तक हो सकती है। डॉक्टरों ने बताया कि वायरल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। वायरल इंफेक्शन में तेज बुखार के साथ-साथ सर्दी जुकाम व शरीर दर्द से भी परेशान है। डॉक्टरों के अनुसार डेंगू व मलेरिया का प्रकोप बढ़ने पर मरीज द्वारा लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। बुखार आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर खून की जांच कराने के बाद इलाज कराना चाहिए। डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए घर के अंदर मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए पानी के जमाव को रोकने के साथ-साथ घर में नियमित रूप से साफ सफाई करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक कदम उठाना चाहिए।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This