Tuesday, July 8, 2025

वार्डों में विकास कार्यों को लेकर विपक्षी पार्षदों ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र

Must Read

वार्डों में विकास कार्यों को लेकर विपक्षी पार्षदों ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र

कोरबा। बांकीमोंगरा नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए फंड, कर्मचारी उपलब्धता सहित वार्डों में जरूरी विकास कार्यों की सूची विपक्षी दल के समस्त पार्षदों के उप मुख्यमंत्री अरुण साव को सौंपी है। विपक्षी पार्षदों के अनुसार श्री साव ने मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद के गजरा के विद्यालय में भूमिपूजन के कार्यक्रम में आए उपमुख्यमंत्री अरुण साव को नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व एवं पार्षद तेजप्रताप सिंह की उपस्थिति में विपक्षी पार्षदों ने वार्डों में विकास कार्यों की माँग को लेकर मांग पत्र सौंपा है। पार्षदों ने कहा कि बाँकी मोंगरा के विकास की बात आयेगी वहाँ पूरा विपक्ष सत्तापक्ष के साथ रहेगा। बाँकी मोंगरा के विकास के लिए अधिक से अधिक राशि प्रदान की जाए। कर्मचारी भी भेजे जाएं ताकि कार्य सुचारू रूप से चल सके। इस अवसर पर परमानंद सिंह, संजय आज़ाद, पार्षद नवीन कुकरेजा, राजकुमार मिश्रा, राकेश अग्रवाल, पवन गुप्ता, बंशी कुमार, संदीप डहरिया,ओम प्रकाश, इंद्रजीत बिंझवार, नंदलाल, अंशु सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी...

More Articles Like This