Wednesday, July 30, 2025

वाहन चेकिंग के दौरान दीपका पुलिस ने पकड़ा तीन लाख कैश

Must Read

वाहन चेकिंग के दौरान दीपका पुलिस ने पकड़ा तीन लाख कैश

कोरबा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा चप्पे चप्पे में वाहनों की जांच की जा रही है। इस कड़ी में दीपका पुलिस को एक बार फिर 300000 कैश पकडऩे में सफलता मिली है। मामले में पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए हैं। जिस पर दीपका स्टॉफ वाहन चेकिंग हेतु बुधवारी बाज़ार ऊर्जानगर के लिये रवाना हुए थे। बुधवारी बाज़ार के पास मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने जाने वाहनों का चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति मोटर सायकल सीजी-12 एएच-9599 से आया। जिसे रोककर पूछताछ किया गया। जिसने अपना नाम विनीत थापर पिता हरप्रकाश थापर उम्र 50 वर्ष, साकिन- परममित्रनगर बतारी थाना -दीपका का रहने वाला बताया। उसके मोटर सायकल के डिक्की को चेक करने पर तीन लाख रुपये नगदी मिला। जिसके संबंध में वैध दस्तावेज पेश नही किया। जिससे उक्त रक़म संदिग्ध होने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया है।आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने लगातार चेकिंग की जा रही है।

Loading

Latest News

सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी पर अब भी है कई उलझन

सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी पर अब...

More Articles Like This