Sunday, January 25, 2026

वाहन से डीजल चोरी करने वाले चढे पुलिस के हत्थे

Must Read

वाहन से डीजल चोरी करने वाले चढे पुलिस के हत्थे

कोरबा। दर्री पुलिस ने वाहन से डीजल चोरी करने वाले दो चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए डीजल को बरामद किया गया। दर्री पुलिस ने आरोपी मनजीत सिंह पिता नितेश सिंह (23 वर्ष) ग्राम रजौली थाना बनियापुर हाल मुकाम कोरबा और राजेश राजपूत पिता शिवप्रसाद (38 वर्ष) निवासी नागोईखार दर्री को पकड़ा है। शेख अयातुल्ला खुमैनी पिता इनायतुल्ला (24 वर्ष) एनटीपीसी कालोनी के पीछे सिद्धी वाटिका दर्री में रहता है। उसने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह विशाल लोजिस्टीक ट्रांसपोर्ट कम्पनी में सुपरवाईजर का काम करता है।3 मार्च को कंपनी के हाईवा ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनवी1497 से करीबन 20 लीटर डीजल चोरी होने की सूचना दिया। पुलिस ने विवेचना के दौरान पाया कि कंपनी के हाईवा वाहन से 50 लीटर डीजल डालकर ड्राइवर मंजेश सिंह को केम्प से सीपेट स्याहीमुड़ी दर्री जाने रवाना किया गया था। विवेचना के दौरान ड्राइवर मंजेश सिंह से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए डीजल को सिटी बस के ड्राइवर राजेश राजपूत को बेचना बताया। राजेश को तलब कर उसके निशानदेही पर डीजल को जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

Loading

Latest News

अब खुलेगी रजगामार में हुए भ्रष्टाचार की पोल, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की...

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों की अब जांच...

More Articles Like This