Wednesday, January 28, 2026

विद्युत वितरण केंद्र हरदी बाजार में विराजित विश्वकर्मा का बाजे गाजे के साथ किया विसर्जन

Must Read

विद्युत वितरण केंद्र हरदी बाजार में विराजित विश्वकर्मा का बाजे गाजे के साथ किया विसर्जन

कोरबा। हरदी बाजार विद्युत वितरण केंद्र में भगवान देवशिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। विद्युत वितरण केंद्र के अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर बाजे गाजे के साथ बाबा विश्वकर्मा का विसर्जन लीलागर नदी में किया। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता भूपेंद्र राठौर, गिरवर सिंह लाइनमैन, अनिलेश राम, मनीष राठौर, कीर्तन राठिया, वीरेंद्र पटेल, रविंद्र सिंह, कमल सिंह, रोशन सिंह, लक्ष्मी राठौर, जोहन निर्मलकर, परमजीत मरकाम, दशरथ देवार, आकाश यादव, यशवंत, राजेश राज, राकेश श्याम, रामप्रसाद मरकाम सहित वितरण केंद्र हरदी बाजार के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This