कोरबा। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी का 26 जनवरी को कोरबा जिले में स्थित कोरबा पॉवर लिमिटेड के विद्युत संयंत्र में आगमन हुआ।गौतम अदाणी रायपुर से हेलीकाप्टर के माध्यम से पताड़ी, कोरबा पहुंचे थे। उनके साथ विनीत जैन, अमन सिंह और नरेश गोयल का भी प्रमुख रूप से आगमन हुआ। चेयरमैन ने कोरबा पॉवर लिमिटेड का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम और कोल हैंडलिंग प्लांट को देखते हुए निर्माण कार्यों की समीक्षा की। दूसरे चरण के कार्यों में और तेजी लाने कहा।अदाणी समूह के चेयरमैन ने संयंत्र परिसर में पौधरोपण किया और कर्मचारियों से संवाद भी किया। कोरबा आगमन से पूर्व गौतम अदाणी रायपुर जिले के संयंत्र में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित हुए थे। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी का पताड़ी संयंत्र का दूसरा दौरा था। इसके पहले वे 12 जनवरी 2025 को संयंत्र के अधिग्रहण के बाद आए थे। दूसरे चरण के तहत 660 मेगावाट क्षमता वाली दो इकाई विकसित की जा रही हैं, जिसका काम अंतिम चरण में है। गौतम अदाणी ने अपने दौरे के दौरान तीसरे चरण के तहत प्रस्तावित 800 मेगावाट की दो यूनिट की स्थापना को लेकर भी चर्चा की। पताड़ी स्थित कोरबा पॉवर लिमिटेड की क्षमता 600 मेगावाट की है। विस्तार परियोजना के तहत दूसरे चरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके तहत 660 मेगावाट क्षमता वाली दो इकाई (3 एवं 4 नम्बर) स्थापित हो रही हैं। 3 नम्बर इकाई की कमिशनिंग मार्च 2026 में की जानी थी, लेकिन इसमें कुछ विलंब है। बताया गया है कि अब 3 नम्बर यूनिट की कमिशनिंग संभवत: अप्रेल- मई में होगी। इसके बाद 4 नम्बर यूनिट की कमिशनिंग की जाएगी। दूसरी ओर अडाणी पॉवर लिमिटेड ने तीसरे फेज की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। तीसरे फेज में कोरबा पॉवर लिमिटेड परिसर में 800 मेगावाट क्षमता वाली 4 एवं 5 नम्बर इकाई स्थापित की जाएगी। दोनों इकाइयां अल्ट्रा- सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित होगी। अडानी पॉवर लिमिटेड ने मुख्य संयंत्र उपकरणों का ऑर्डर भी दे दिया है। तीसरा चरण पूरा होने के बाद कोरबा पॉवर लिमिटेड की विद्युत उत्पादन क्षमता 3520 मेगावाट हो जाएगी। बताया गया है कि 1600 मेगावाट क्षमता वाली 6 एवं 7 नम्बर इकाई स्थापित करने की भी योजना है।
![]()




























