Saturday, September 13, 2025

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं,

Must Read

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं,

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत समस्याएं बनी हुई है। विधायक फूलसिंह राठिया ने ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सामने आई परेशानियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बिजली, सड़क और शिक्षा जैसे तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पत्र में विधायक ने बताया कि ग्राम पंचायत नकिया के ग्राम विमलता, रपटा तथा ग्राम पंचायत लेमरू का केऊबहार गांव आज भी बिजली विहीन हैं। बिजली सुविधा न होने से ग्रामीणों को रोजमर्रा के जीवन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आग्रह किया है कि इन गांवों को जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए। विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर भी दिलाया कि रामपुर क्षेत्र के कई गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। उन्होंने जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत कई मार्गों को डामरीकरण हेतु स्वीकृति प्रदान करने की मांग रखी है। शिक्षा व्यवस्था को लेकर विधायक ने बताया कि शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिर्रा में विद्यार्थियों के लिए बेंच और टेबल की भारी कमी है। शिक्षकों और छात्रों की इस मांग को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से फर्नीचर उपलब्ध कराने की मांग की है। विधायक फूलसिंह राठिया ने कहा कि बिजली, सड़क और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। मेरा प्रयास रहेगा कि रामपुर क्षेत्र के हर गांव तक ये सुविधाएँ पहुँचें।

Loading

Latest News

जिला पंचायत के तत्वाधान मे बिहान योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय महिला उद्यमी ऋण मेला का आयोजन

जिला पंचायत के तत्वाधान मे बिहान योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय महिला उद्यमी ऋण मेला का आयोजन कोरबा। जिला पंचायत कोरबा...

More Articles Like This