विभागों ने आदिवासी वर्ग के हितग्राहियों को किया सामग्री वितरण,जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस का हुआ आयोजन
कोरबा। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बुधवार को टी पी नगर के राजीव गांधी इंडोर आडिटोरियम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया किया गया। जिसके अंतर्गत आदिम जाति विकास विभाग द्वारा व्यक्तिगत वन अधिकार, सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्रों का वितरण, वन अधिकार ऋण पुस्तिका का वितरण, आदिवासी हितग्राही को अंत्यावसायी वित्त निगम द्वारा ट्रेक्टर ट्राली एवं ऋण वितरण, मत्स्य पालन विभाग द्वारा मछली जाल एवं आईस बॉक्स, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से आदिवासी हितग्राहियों को सामग्री वितरण सहित जिला पंचायत, वन विभाग, सहकारिता विभाग, क्रेडा विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिव कला कंवर, नगर पालिका निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद, नगर पालिका निगम सभापति श्याम सुंदर सोनी, जनपद पंचायत कोरबा की अध्यक्ष श्रीमती हरेश कंवर, जनपद पंचायत कोरबा उपाध्यक्ष नंदकुमार कंवर, जिला अध्यक्ष कांग्रेस ग्रामीण सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, पार्षद संतोष राठौर, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, वन मंडल अधिकारी कोरबा पीएम अरविंद, आदिवासी विकास विभाग सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर, श्रीमती कौशांबी गबेल, व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।