Thursday, November 21, 2024

वैनगंगा एक्सप्रेस ने लेट लतीफी का तोड़ा रिकॉर्ड, परेशान यात्रियों का फूटा गुस्सा, निर्धारित समय से 12 घण्टे विलम्ब से छूटी ट्रेन

Must Read

वैनगंगा एक्सप्रेस ने लेट लतीफी का तोड़ा रिकॉर्ड, परेशान यात्रियों का फूटा गुस्सा, निर्धारित समय से 12 घण्टे विलम्ब से छूटी ट्रेन

कोरबा। गुरुवार को कोरबा रेलवे स्टेशन से वैनगंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पूरे 12 घण्टे विलम्ब से छूटी। इस बीच सुबह से दोपहर-शाम तक इंतजार में खड़े यात्री बार-बार स्टेशन में हंगामा करते रहे। इस बीच कोयला वाले ट्रेन लगातार आवागमन करते रहे। वैनगंगा एक्सप्रेस (12252) रात 3:30 बजे कोरबा स्टेशन पर पहुंच जाती है। गुरुवार और रविवार को इस एक्सप्रेस का कोरबा रेलवे स्टेशन से सुबह 8:05 बजे छूटने का समय है। ट्रेन के समय से यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे लेकिन 8:05 पर सुबह के वक्त छूटने वाली यह ट्रेन रवना नहीं की गई। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब यात्रियों के सब्र का बांध टूटा तो उन्होंने स्टेशन में शोर-शराबा मचाया। ट्रेन के विलंब से रवाना होने के संबंध में किसी भी तरह की सूचना जारी नहीं की गई और ना ही स्टेशन पर अनाउंसमेंट किया गया जिस कारण यात्री काफी परेशान होते रहे। यात्रियों के साथ मौजूद महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जब यात्रियों ने स्टेशन में हंगामा किया तो मैसेज दिया गया कि दोपहर 1:05 पर गाड़ी छूटेगी। यात्री 1:05 पर स्टेशन पहुंचे लेकिन फिर भी ट्रेन नहीं छोड़ी गई और फिर से नाराजगी जाहिर करने पर बताया गया कि रात को 8:05 पर ट्रेन स्टेशन से रवाना होगी। इसके बाद रात 8:35 बजे स्टेशन से ट्रेन को रवाना किया गया। यहां गौर करने वाली बात यह है कि रेलवे का रवैया यात्री सुविधाओं के प्रति गंभीर होता नजर नहीं आ रहा है। यात्री ट्रेन न सिर्फ विलम्ब, अति विलम्ब से चल रहे हैं बल्कि ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला भी जारी है। लंबी दूरी के यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और ट्रेन आकस्मिक रद्द कर दिए जाने से यात्रियों के निर्धारित कार्यक्रम भी प्रभावित हो रहे हैं।

Loading

Latest News

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर कंपनी कर रही काम

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर...

More Articles Like This