शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दो लोगों की पिटाई, राताखार और ट्रांसपोर्टनगर में हुई घटना
कोरबा। काम करने के बाद रात में घर जा रहे दो युवकों से अलग अलग जगह पर युवकों ने शराब पीने के लिए पैसा मांगा। नहीं देने उनकी पिटाई कर दी। पहली घटना शहर के सिटी कोतवाली अंतर्गत राताखार के गौर चौक के पास हुई। जहां निवासरत खोलबहरा उरांव ट्रांसपोर्ट नगर के एक गैरेज में काम करता है। जो रात 9 बजे काम करके अपने घर लौट रहा था। इस दौरान उसके ही मोहल्ले के धन्नू उर्फ बबलू कंवर व लल्ली नामक दो युवकों ने उसे रोका। उन्होंने शराब पीने के लिए पैसा मांगा। खोलबहरा ने मना किया तो उन्होंने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए उससे मारपीट की। डंडे के अलावा ईंट से हमला करने पर खोलबहरा का सिर फूट गया। इसी तरह ट्रांसपोर्टनगर के कार सिंगार दुकान में मेकेनिक का काम करने वाला महावीर रोहिदास भी रात में छुट्?टी होने पर घर लौट रहा था। जो अपने घर के पास गली में पहुंचा तो वहां मोहल्ले का दीपकदास रोहिदास मिला। उसने रोककर शराब पीने के लिए 1 सौ रुपए देने को कहा। महावीर ने मना किया तो उसने मारपीट की। रिश्तेदारों ने वहां पहुंचकर बीच बचाव किया।