Friday, October 31, 2025

शराब दुकान में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी

Must Read

शराब दुकान में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी

कोरबा। शराब दुकानों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की शिकायत पुलिस से की गई है। खुद को आल सर्विस जीवोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बताकर भरत राव, जितेन्द्र, दिनेश यादव के द्वारा देशी-विदेशी मदिरा दुकान में नौकरी लगाने के नाम ठगी करने का आरोप लगाया गया है।सिविल लाईन थाना रामपुर में दिए गए आवेदन में ठगी का शिकार मयंक देवांगन पिता स्व. मदन लाल देवांगन निवासी- पुरानी बस्ती कोरबा ने बताया है कि 6 अगस्त 2024 को दिनेश यादव के द्वारा उसे फोन कर बोला गया कि हमारी कंपनी आल सर्विस जीवोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कोरबा में स्थित है, जिसमें सेल्समेन व सुपरवाईजर के पद पर भर्ती की जा रही है। जिसके संबंध में एक फॉर्म भरवाया गया तथा शपथ पत्र 100/- रूपये स्टाम्प में बनवाया गया तथा उसके समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति जमा कर ली गई। आश्वासन दिया गया कि 2 दिन बाद ज्वाईनिंग लेटर आ जायेगा। जिस पर उसकी मासिक वेतन 30,000 रूपये निर्धारित की गई। दिनेश यादव, भरत राव व जितेन्द्र के कंपनी के नाम से 90,000 (नब्बे हजार रूपये) डी.डी. वगैरह बनवाने के नाम पर मांग की गई। जिसे उसके द्वारा नगद के माध्यम से उक्त तीनों व्यक्तियों को दिया गया था, परंतु उनके द्वारा आज दिनांक तक नौकरी नहीं लगवाया गया। जब उसके मोबाईल में मैसेज आया कि, उक्त तीनों व्यक्ति कंपनी के कर्मचारी नहीं हैं जिससे अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। कॉल में हुये बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग मोबाईल में है। उक्त तीनों व्यक्ति पर अपराध दर्ज करने की मांग की गई है।

Loading

Latest News

पुश्तैनी जमीन को सरकारी बताकर अधिकारियों ने लगाया शासकीय भूमि का बोर्ड

दलालों की साजिश में फंसी पुश्तैनी जमीन! — कोरबा निवासी ने कलेक्टर से लगाई गुहार   कोरबा। ग्राम दादर खुर्द, तहसील...

More Articles Like This