Thursday, July 3, 2025

शहरी क्षेत्र में बारिश मेहरबान, ग्रामीण क्षेत्रों में किसान ताक रहे आसमान, हरदीबाजार, पोड़ीउपरोड़ा, अजगरबहार और बरपाली में औसत से कम बारिश

Must Read

शहरी क्षेत्र में बारिश मेहरबान, ग्रामीण क्षेत्रों में किसान ताक रहे आसमान, हरदीबाजार, पोड़ीउपरोड़ा, अजगरबहार और बरपाली में औसत से कम बारिश

कोरबा । जिले में अभी खंड बारिश हो रही है। पिछले 10 वर्षों के एक जून से अब तक औसत वर्षा की तुलना की जाए तो इस साल अधिक बारिश हुई है। 14 जुलाई तक 10 वर्षों में औसत वर्षा 3837.1 मिलीमीटर दर्ज की गई थी। इसके मुकाबले इस बार 4454.4 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। हालांकि हरदीबाजार, पोड़ीउपरोड़ा, अजगरबहार, बरपाली ही ऐसे तहसील हैं जहां इस साल औसत वर्षा कम हुई है।
जिले में मानसून के एक्टिव होने के साथ झमाझम बारिश हो रही थी। लगभग एक सप्ताह तक आषाढ़ में हुई बारिश से खेती किसानी ने जोर पकड़ लिया था। इसके बाद एक सप्ताह तक बारिश नहीं होने से खेती पिछड़ने का खतरा मंडरा रहा था। अब पिछले तीन दिनों से एक बार फिर बारिश होने से खेती किसानी के कार्य में तेजी आ गई है। जिन खेतों को पानी की जरूरत थी उन्हें आसमान से संजीवनी मिलने लगी है। अब तक जिले में 4454.4 मिली मीटर वर्षा हो चुकी है। खास बात यह है कि शहरी एरिया में इस बार अधिक वर्षा हुई है। जिसमें दर्री तहसील में सर्वाधिक 544.2 मिमी वर्षा हुई है। कोरबा तहसील में भी 500.5 मिली मीटर बारिश हो चुकी है रविवार को दोपहर बाद गरज-चमक के साथ शहर में आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे गर्मी से राहत मिली है। दोपहर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज हुआ। शाम को बारिश होने से तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। मंगलवार और बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिले में अब तक 371.02 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, यह औसत का 19 प्रतिशत अधिक है। तीन दिनों से शहर में बारिश नहीं होने से तापमान बढ़ा हुआ था।हालांकि, आगे भी इसमें कमी नहीं आएगी। इसका मुख्य कारण सुबह तेज धूप निकलने और शाम को बारिश होना है। इस सप्ताह तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। बारिश होने से खेती के काम में तेजी आई है। जुलाई के दूसरे पखवाड़े में भी मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है।

Loading

Latest News

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट कोरबा। राज्य में...

More Articles Like This