Sunday, January 25, 2026

शहर के बीच शराब दुकान, व्यापारी व जनता परेशान, आए दिन वाद-विवाद, अश्लील शोर -शराबा से महिलाएं होती हैं शर्मशार

Must Read

शहर के बीच शराब दुकान, व्यापारी व जनता परेशान, आए दिन वाद-विवाद, अश्लील शोर -शराबा से महिलाएं होती हैं शर्मशार

कोरबा। पुराना शहर के सिटी कोतवाली थानांतर्गत मुख्य मार्ग में सबसे पुराने शॉपिंग कांप्लेक्स गीतांजलि भवन के सामने स्थित शराब दुकान यहां की आम जनता खासकर महिलाओं, बच्चों और व्यापारी वर्ग के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। शराबियों के द्वारा हर रोज हो रहे हंगामा और गाली-गलौज तथा महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। यहां का व्यापारी वर्ग काफी परेशान है तो काम करने आने वाली युवतियों व महिलाओं को काफी असहजता महसूस होती है।
शराब दुकान के पास विवाद का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शराबी सडक़ पर आपस में ही उलझ कर गाली गलौच, विवाद मारपीट कर रहे हैं। कभी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। अक्सर नशा की हालत में व सामान्य हालत में भी शराब खरीदने आने वाले लोग बीच सडक़ तक दुपहिया वाहन खड़ी कर देते हैं जिससे आवागमन तो बाधित होता है, समझाने पर विवाद भी करते हैं। बीच शहर में शराब दुकान होने से खरीदकर अक्सर दुकान के बगल में ही पीने लगते हैं। इसके अलावा पीछे पुराना बस स्टैंड, आसपास की गलियों में घुसकर, मधु स्वीट्स गली, गौरीशंकर मंदिर गली में चबूतरा में व गली में ही शराब पीने लगते हैं। कई लोग तो नशे की हालत में शराब लेने आते हैं और यहीं उलझ जाते हैं। कई बार रास्ते से गुजरती महिलाओं-युवतियों से छेड़छाड़ की घटनाएं भी इनके द्वारा की गई हैं औऱ आसपास के लोगों ने फटकारा भी लेकिन लोकलाज के भय से कोई शिकायत थाना में नहीं की जाती। नगर निगम के वार्ड 6 और 13 में समाहित मुख्य मार्ग में न सिर्फ व्यवसायी बल्कि आवासीय क्षेत्र भी हैं व सम्भ्रांत लोग निवासरत हैं। इन्हीं समस्याओं को लेकर मध्य नगर व्यापारी संघ ने छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक कोरबा, आबकारी आयुक्त एवं नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर उक्त शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। संबंधित पत्र के माध्यम से व्यापारियों ने लिखा है कि शराब दुकान में आसामाजिक तत्वों के द्वारा प्रतिदिन लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौज तथा मारपीट की घटना की जाती है। इस क्षेत्र से निकल रही महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की जा रही हैं जिससे कि व्यापारियों का व्यापार भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। यहां कभी भी अप्रिय स्थिति निर्मित होने का डर व्यापारियों में बना रहता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों के समर्थन में चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी शासन-प्रशासन से निवेदन किया है कि उक्त शराब दुकान को शहर क्षेत्र से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।

Loading

Latest News

अब खुलेगी रजगामार में हुए भ्रष्टाचार की पोल, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की...

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों की अब जांच...

More Articles Like This