Tuesday, January 27, 2026

शहर में तेजी से बढ़ रहा घिबली आर्ट एनिमेशन का न्यू ट्रेंड,चैट जीपीटी का कमाल, हर वर्ग हो रहा आकर्षित

Must Read

शहर में तेजी से बढ़ रहा घिबली आर्ट एनिमेशन का न्यू ट्रेंड,चैट जीपीटी का कमाल, हर वर्ग हो रहा आकर्षित

कोरबा। सोशल मीडिया पर इन दिनों घिबली आर्ट एनिमेशन छाया हुआ है। एआई प्लेटफॉर्म चैटजीपीटी के जरिए लगभग हर दूसरा शख्स फोटो से उसका एनिमेशन बना रहा है। पहले यह सुविधा प्रीमियम यूजर्स के लिए थी, लेकिन अब फ्री यूजर्स भी घिबली एनिमेशन बना सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में यह ट्रेंड उस वक्त चर्चे में आया जब सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी आगमन पर एक्स पर दोनों की घिबली फोटो पोस्ट की। इसके बाद से बड़ी संख्या में यूजर्स ने अपनी घिबली बनाई। अगर आप सोशल मीडिया रोजाना यूज करते हैं, तो आप इस नए ट्रेंड से बिल्कुल भी अंजान नहीं होंगे। घिबली-स्टाइल पोर्र्टेट एक ऑनलाइन ट्रेंड के रूप में शुरू हुआ ये ट्रेंड जल्द ही एक सोशल मीडिया क्रांति बन गया। सेलिब्रिटी, इंफ्लूएंसर से लेकर आपके अपने मां और पिताजी तक, हर कोई इस ट्रेंड को फॉलो कर रहा है। सभी बड़े शौक से अपने नए एनीमे-इंस्पायर्ड अवतार को कैप्शन के साथ पोस्ट कर रहे हैं। घिबली यूजर्स कहते हैं कि सोशल मीडिया के पुराने ढर्रे से मैं बोर हो गया था, लेकिन इस ट्रेंड ने नया जोश भर दिया। सीए किसी भी नए ट्रेंड को फॉलो करने का अपना ही आनंद है। जब आपके चारों तरफ कोई नई चीज घुमड़ रही होती है तो भला आप कैसे पीछे रह सकते हैं। घिबली लुक बहुत ही अट्रैक्टिव है। ट्रेंड के साथ चलने का जोरदार अनुभव रहा।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This