Tuesday, January 27, 2026

शहर में रहेगी गणेशोत्सव की धूम, आकार ले रहे पूजा पंडाल, चंदा का बाजार गर्म, मूर्तिकार गणेश प्रतिमा निर्माण कार्य को दे अंतिम रूप

Must Read

शहर में रहेगी गणेशोत्सव की धूम, आकार ले रहे पूजा पंडाल, चंदा का बाजार गर्म, मूर्तिकार गणेश प्रतिमा निर्माण कार्य को दे अंतिम रूप

कोरबा। आगामी 19 सितंबर मंगलवार से शहर व क्षेत्र में गणेश पर्व प्रारंभ हो जायेगा इसको लेकर शहर के लगभग 50 से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर गणेश उत्सव मनाने के लिये प्रारंभिक तैयारी चालू है। चौक चौराहों पर विशाल गणेश मूर्ति की स्थापना के लिये बड़े आकार के पंडाल बनाने का कार्य आयोजनकर्ताओं ने शुरू कर दिया है। इधर नगर में विभिन्न जिलों के दूरस्थ गांव से आये मूर्तिकारों ने भी गणेश प्रतिमा निर्माण कार्य को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। औद्योगिक नगरी कोरबा में गणेश उत्सव की धूम रहती है। जगह-जगह भव्य पूजा पंडाल बनाए जाते हैं। जिसकी तैयारी में समितियां पिछले एक माह से जुटी हुई है। वर्तमान में उनके पास 50 से अधिक छोटी-बड़ी मूर्तियों के आर्डर पेंडिंग है। घरेलू मूर्ति के लिये भी वे गणेश प्रतिमा बनाने दिन-रात जुटे हुये हैं। पूर्व की तुलना में गणेश प्रतिमा निर्माण की लागत बढ़ गई है। खासकर मजदूरी के अलावा रंग-रोगन, पेंट, कपड़े एवं मिट्टी के अलावा बांस व अन्य सामग्रियों के दाम बढ़ जाने से मूर्ति को लागत बढ़ गई है फिर भी उसके पास पांच सौ रुपए से लेकर बीस हजार रुपए तक की मूर्ति के आर्डर मौजूद है जिसको अंतिम रूप देने में वे व्यस्त हैं। मूर्ति को तरह-तरह के आकर्षक रूप देने में जुटे हुये हैं। इधर गणेश उत्सव को लेकर बच्चों व युवाओं के ज्यादा उत्साह है। गणेश प्रतिमा स्थापना को लेकर नगर में चंदा एकत्रित करने युवाओं की टोली गली-मोहल्लों में सक्रिय है। इस बार चूंकि चुनावी वर्ष है इसलिये ज्यादातर गणेश उत्सव समिति के लोगों की निगाह में शहर के तमाम नेता चढ़े हुये हैं। आयोजकों के ज्यादातर लोग नेताओं के घर चंदा लेने पहुंच रहे हैं।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा चौपाटी बना शराबखोरी का अड्डा, प्रेस क्लब भवन के पास खुलेआम असामाजिक गतिविधियाँ

बांकी मोंगरा नगर की प्रमुख चौपाटी, जो आम नागरिकों, परिवारों एवं युवाओं के लिए मनोरंजन एवं चटपटा जायका का...

More Articles Like This