Thursday, January 22, 2026

शासकीय कालेजों को 30 जून तक पाठ्यक्रम संचालन की लेनी होगी अनुमति

Must Read

कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर से संबद्ध शासकीय व अशासकीय कॉलेजों को संबद्धता के लिए पत्र जारी किया गया है। यह संबद्धता सत्र 2026-27 के लिए लेने कहा है। यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. तर्नेश गौतम द्वारा जारी पत्र में कहा है कि प्रावधान अनुसार प्रत्येक सत्र के 30 जून तक शासकीय कॉलेजों को उनके कॉलेज द्वारा संचालित विषय अथवा पाठ्यक्रम के अतिरिक्त नवीन अथवा अधूरे विषय या संकाय व स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम संचालन के लिए अनुमति लेनी होगी। इसके लिए एयू द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। इसी तरह प्राइवेट कॉलेजों को 28 जून तक प्रक्रिया पूरी करने कहा है। ज्ञात हो कि शिक्षा सत्र के प्रारंभ में एडिशन के दौरान अक्सर यह स्थिति बनती है कि जहां छात्रों की संख्या अधिक होती है, वहां सीट कम होने के कारण उन्हें प्रवेश से वंचित होना पड़ता है। कुछ कॉलेज नए पाठ्यक्रम शुरू करना चाहते हैं तो कुछ पुराने पाठ्यक्रम को आगे जारी रखना चाहते हैं, लेकिन समय पर संबद्धता व नवीनीकरण शुल्क जमा नहीं कर पाने के कारण उन्हें अनुमति नहीं मिल पाती है। जारी दिशा-निर्देश में कहा है कि वार्षिक संबद्धता नवीनीकरण के साथ ही कोई अतिरिक्त नवीन विषय अथवा संकाय और छात्र संख्या में वृद्धि करने का प्रस्ताव हो तो इसके लिए निर्धारित समय पर अनुमति लेनी होगी। अनुमति के लिए तय शुल्क जमा नहीं करने वाले कॉलेजों के आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This