Sunday, October 5, 2025

शिकायत वापस लेने का दबाव बनाकर पिटाई

Must Read

शिकायत वापस लेने का दबाव बनाकर पिटाई

कोरबा। पुरानी रंजिश को लेकर पुलिस थाने में किए गए शिकायत को वापस लेने की बात को लेकर तीन लोगों ने दंपति सहित तीन लोगों से मारपीट कर दी। घटना में तीनों को चोटें आई है। पीड़ित ने उरगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम खोड्डल निवासी स्वर्ण किरण अनंत 30 वर्ष की सास चंद्रकली धारिया ने मोहल्ले में रहने वाले राम खिलावन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। इसे लेकर राम खिलावन दिवाकर, उसका भाई चेतू लाल दिवाकर व उसका पुत्र प्रवीण 29 सितंबर की रात नौ बजे घर आए। रिपोर्ट वापस लेने की बात कही। मना करने पर तीनों ने मिलकर हाथ, मुक्का व झापड़ से मारपीट कर दिया। घटना में दुर्गेस की सास चन्द्रकली व पत्नी विजय लक्ष्मी धारिया को भी चोटें आई है।

Loading

Latest News

वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम की उपेक्षा और अपमान दुर्भाग्यपूर्ण: निगम सभापति

वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम की उपेक्षा और अपमान दुर्भाग्यपूर्ण: निगम सभापति कोरबा। नगर पालिका निगम कोरबा के सभापति नूतनसिंह ठाकुर...

More Articles Like This