शिक्षक भानू यादव निलंबित
कोरबा। शहर के भाजपा पार्षद से गाली-गलौज के आरोप में शिक्षा विभाग ने भानू यादव को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि क्षेत्र के पार्षद भानुमति जायसवाल ने श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन को लिखित शिकायत देकर बताया था कि शिक्षक शराब के नशे में था और उसने गाली-गलौच किया। मंत्री ने इस पत्र को जांच करने के लिए शिक्षा विभाग के पास भेज दिया था। विभाग की ओर से इसकी जांच कराई गई। इसमें पाया गया कि शिक्षक ने पार्षद से अभद्र व्यवहार किया। इसके पहले शिक्षा विभाग की ओर से भानू यादव को नोटिस देकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। लेकिन शिक्षक की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।