Friday, January 23, 2026

शून्य दुर्घटना के ध्येय के साथ एचटीपीपी में राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का आगाज

Must Read

शून्य दुर्घटना के ध्येय के साथ एचटीपीपी में राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का आगाज

कोरबा। औद्योगिक हादसों के प्रति प्रोएक्टिव एप्रोच के विकास द्वारा शून्य दुर्घटना के ध्येय लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से इस वर्ष के राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ कारखाना प्रबंधक सह अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके स्वेन की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता (टी एंड एसएस) एमके गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जिसके उपरांत संयंत्र के अधिकारियों-कर्मचारियों को औद्यौगिक संरक्षा के प्रति जागरूकता के प्रचार प्रसार की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता (एफएम) सुधीर कुमार पंड्या, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ – एके कुरनाल सहित बड़ी संख्या में संयंत्र के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि स्वेन एवं अन्य अतिथियों द्वारा कार्यस्थल पर सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे संयंत्र-कर्मियों के दिन-प्रतिदिन के कार्यव्यवहार के अहम् हिस्से के रुप में आत्मसात किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया । कहा गया कि हादसों को रोकने सुरक्षा ही एकमात्र उपाय है। कार्यों के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन सभी को करना चाहिए। इससे हादसों में कमी आ सकेगी।राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 4 से 11 मार्च के मध्य आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों एवं ठेका कर्मियों के बीच संरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने के प्रयासों के तहत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नारा प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, हेजार्ड हंट कार्यक्रम तथा गृह व्यवस्था प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This