Saturday, March 15, 2025

संरक्षा के सजग प्रहरियों को महाप्रबंधक ने सम्मानित किया

Must Read

संरक्षा के सजग प्रहरियों को महाप्रबंधक ने सम्मानित किया

कोरबा। रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है । इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत संरक्षा कोटि के 5 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक नीनु इटियेरा के द्वारा सम्मानित किया गया। नागपुर रेल मण्डल के उमेश श्रीवास्तव, लोको पायलट (गूड्स) नैनपुर एवं शिरीष कुमार कोष्टा, सहा. लोको पायलट/ नैनपुर ने 18 अगस्त, 2024 को 05706 नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर में ड्यूटी के दौरान कछपुरा होम सिंग्रल के पास इन्होने देखा कि किलो मीटर 983/7 के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे के 5-7 सरिया जंजीर से बांधकर रेलवे ट्रैक के दोनों पटरी पर रखी हुई है । इस स्थिति मे उन्होंने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगा कर गाड़ी को रोक दिया। नीचे उतर कर देखा कि सभी सरिया इंजन में फंसी हुई है, जिसे उन्होंने सावधानीपूर्वक खींचकर बाहर निकाला और ट्रैक को सुरक्षित किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना लोको पायलट ने इसकी जानकारी कर्षण लोको नियंत्रक, जबलपुर, स्टेशन मास्टर/कछपुरा एवं संबन्धित मुख्य लोको निरिक्षक को दी और कंट्रोल कर के आवश्यक सुधार कार्य करने के बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से रवाना किया गया । दोनों लोको पायलटो की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई । हरिश्चंद्र, ट्रैक मेंटेनर -4/ परमालकसा, नागपुर मंडल ने चाबिदार की ड्यूटी करते समय पाया कि यार्ड से ट्रेन गुजरने के दौरान रेलवे ट्रैक से एक असामान्य आवाज आ रही थी और जब वहाँ पहुँचकर इन्होने ट्रैक की जांच की तो पता चला कि रेलवे ट्रैक मे वेल्ड- फ्रैक्चर है । इसकी सूचना तुरंत परमालकसा के स्टेशन अधीक्षक एवं संबन्धित विभाग को दिया । उसके उपरांत ट्रैक की सुरक्षा की गयी और आवश्यक मरम्मत कार्य करने के बाद उस ट्रैक पर रेल यातायात सुरक्षित रूप से परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई। इसी तरह संतोष रामकृष्ण इंगले, टीएम-2/तारसा, नागपुर मंडल ने भी संरक्षा में भागीदारी सुनिश्चित की। इसी प्रकार अनुराग कुमार गुप्ता, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-4 / बिरसिंगपुर बिलासपुर मंडल ने संभावित दुर्घटना से रेल यातायात को बाधित होने से बचाया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी और अन्य विभागाध्यक्ष सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This