कोरबा। संवेदनशील व गंभीर मामले में लापरवाही बरतने पर बांकीमोंगरा थाना में पदस्थ दो सिपाही को एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सस्पेंड कर दिया। मामला 8-9 जनवरी रात बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के गजरा स्थित पुराना स्टाफ कॉलोनी के खाली मकान में घटित सामूहिक दुष्कर्म से जुड़ा है। उक्त घटना के बाद पीड़ित युवती सुबह रिपोर्ट लिखाने बांकीमोंगरा थाना पहुंची थी, जहां घटना की जानकारी देने के बाद भी ड्यूटी में मौजूद दो सिपाही राकेश मेहता व राजेंद्र राय ने उसे लौटा दिया था। गंभीर घटना होने के बाद भी न थाना प्रभारी को सूचना दी और न ही अधिकारियों को अवगत कराया था। थाने में फरियाद नहीं सुनने पर पीड़िता ने दोपहर में एसपी ऑफिस पहुंच शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में सीधे सिविल लाइन थाना में शून्य पर एफआईआर दर्ज किया था, जहां से डायरी आगे कार्रवाई के लिए बांकीमोंगरा थाने भेजी थी, जिसके बाद मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। आरोपियों में एक डायल 112 का चालक भुवन साहू भी शामिल था। मामले में एसपी तिवारी ने प्राथमिक जांच कराई, जिसमें बांकीमोंगरा थाना में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतना पाया, जिसके आधार पर उक्त दोनों सिपाही को निलंबित कर दिया।
![]()

